Chamatkar Ji Temple: पूरे भारत में राजस्थान एकलौता ऐसा राज्य है, जहां आपको अनेकों खूबसूरत महल देखने को मिल जाएंगे, यहां के बाग समते किले अलग-अलग कलाकारी पेश करते हैं। इतना ही नहीं यह राज्य कई धर्मों की आस्था का केंद्र है। फिर चाहे सनातन धर्म हो या फिर जैन धर्म यहां आपको हर मंदिर का अलग और खास इतिहास जानने को मिलेगा। आज जिस मंदिर की हम बात करने वाले हैं, इसके गौरवशाली इतिहास के कारण यह प्रमुख जैन धर्म स्थलों में एक माना जाता है। सालाना लाखों श्रद्धालुओं यहां भगवान आदिनाथ के दर्शन करने देश-विदेश से आते हैं।
भगवान आदिनाथ की 6 इंच ऊंची मूर्ति
श्री चमत्कार जी का जैन मंदिर राज्य के सवाई माधोपुर जिले में बना हुआ है। यह मंदिर चमत्कार जी अतिशय क्षेत्र के नाम से भी प्रसिद्ध है। इस मंदिर में आपको भगवान आदिनाथ की 6 इंच ऊंची मूर्ति दिखाई देगी, जिसे सफेद चमकीले पत्थर से तराशा गया है। मंदिर में आपको दो वेदियां नजर आएंगी जिनमें से एक वेदी में करीब 2 इंच की भगवान पदम प्रभु की बैठी हुई मूर्ति दिखाई देगी।
मंदिर का इतिहास
माना जाता है कि इस 400 साल पुराने मंदिर का निर्माण जैन समुदाय के लोगों ने साल 1889 में कराया था, जब भाद्रपद कृष्ण पक्ष एकम को एक स्थानीय नाथ को जमीन से अपने आप भगवान आदिनाथ की मूर्ति प्रकट होते हुए दिखी थी। जिसके बाद इसे पास में बने एक मंदिर में ही स्थापित करने का निर्णय किया गया, लेकिन जब मूर्ति को रथ पर रखा तब वह रथ अपनी जगह से एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा, फिर इस मूर्ति के लिए यहीं मंदिर का निर्माण कराया गया था।
चमत्कारी शक्तियों के लिए फेमस है मंदिर
कई चमत्कारिक शक्तियों के कारण इस मंदिर को श्री चमत्कार जी जैन मंदिर कहा जाने लगा। हर साल शहद पूर्णिमा के दिन यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले को देखने और भगवान के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं।