Shri Ganga Maharani Ji Temple: राजस्थान में आपको कई ऐसे प्राचीन मंदिर मिलेगे जो अपने इतिहास और किसी ना किसी खास बात के लिए दुनियाभर में जाने जाते है। ऐसा ही एक मंदिर राज्य के भरतपुर शहर में स्थित है जहां मां गंगा का मंदिर का अपनी अनूठी वास्तुकला के साथ-साथ अपने इतिहास के लिए प्रसिद्ध है। सफेद संगमरमर से बना मां गंगा का यह भव्य मंदिर 19वीं सदि में महाराजा बलवंत सिंह के द्वारा बनवाया गया था।
कहा जाता है कि इस मंदिर के निर्माण के लिए उन्होंने भरतपुर के सभी बड़े-बड़े लोगो से अनुरोध करके मंदिर के लिए अपने एक महिने के वेतन को दान करने को कहा था। बादामी रंग काबंसी पहाड़पुर पत्थर से बना यह मंदिर अपने आप में एक खूबसूरत इमारत से कम नहीं है। मंदिर की चोटी पर बना घंटा पूरे शहर को जगाने की शमता रखता है। इस मंदिर की खास बात यह है कि इस मंदिर मां गंगा मगरमच्छ पर सवार है जो आपको भारत के किसी भी गंगा मंदिर में नहीं देखने को मिलेगा।
मंदिर की वास्तुकला
मंदिर जितना प्राचीन है उतनी ही सुंदर इसकी वास्तुकला है, जिसे विभिन्न शैलियों से मिलकर तैयार किया गया है। इस मंदिर खूबसूरती यहां के स्तंभो पर भी देखने को मिलती है जिसमें पटलों पर नक्काशी की गई है। इस मंदिर में जाते ही प्रवेश द्वार पर आपको गिरिराज पर्वत उठाते हुए भगवान कृष्ण की मूर्ति देखने को मिलगी, तो वहीं दूसरी तरफ भगवान शिव और माता पार्वती के साथ लक्ष्मी और नारायण जी स्थापित है। इस मंदिर खास बात यह भी है कि मंदिर के पास में स्थित शाही महल के अंदर एक खिड़की है जहां से मां गंगा के दर्शन होते है। कहा जाता है कि राजा-रानी अपने महल की उस खिड़की से हर रोज मंदिर के दर्शन किया करते थे।
प्रसाद में मिलता है गंगाजल
यहां की एक विषेश बात यह है कि इस मंदिर में आपको प्रसाद के रूप में गंगाजल दिया जाता है। हर साल हजारों श्रद्धालु यहां आकर माता के दर्शन करते है और कहां जाता है कि दर्शन करने मात्र से ही व्यक्ति के सभी खत्म हो जाते है।