Cricket Tournament in Chittargarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर के भोईखेड़ा में एक बड़ा और भव्य मेला लगेगा। यह मेला महाशिवरात्रि के पर्व यानी 26 फरवरी से लगेगा। इस मेले को लेकर सभी तैयारियां भी की जा चुकी हैं। यह मेला संगम स्थल के निकट संगम महादेव मंदिर के पास लगेगा। यह मेला 5 दिनों तक चलेगा। महाशिवरात्रि के दिन सुबह हवन, पूजन और अभिषेक होगा और शाम के समय क्रिकेट के मैच भी खेले जाएंगे। इस मेले में गायक प्रेमशंकर जाट, नृतक राखी रंगीली और अनोखी राजस्थानी भी अपनी परफॉमेंस देंगे, जिसमें आपको राजस्थानी संस्कारी का परिचय भी दिया जाएगा।
महाशिवरात्रि से होगी मेले की शुरुआत
बालकिशन भोई (पार्षद) बताते हैं कि 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के भव्य अवसर पर इस मेले का आयोजन पांच दिनों तक होगा। मेले के सब कार्यक्रम संगम स्थल स्थित महादेव मंदिर के पास आयोजित होंगे। इस क्षेत्र के आसपास पहली बार ऐसा कोई कार्यक्रम हो रहा है। महाशिवरात्रि को सुबह मंदिर में हवन-पूजन और अभिषेक का कार्यक्रम होगा। साथ ही शाम 5 बजे से क्रिकेट और अन्य कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।
27 फरवरी को दोपहर 3 बजे से महाशिवरात्रि यानी भोले बाबा का भंडारा और शाम में भजन संध्या होगी। 28 फरवरी को शाम 7 बजे से सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे और 1 मार्च यानी चौथे दिन एक शाम संध्या संगम महादेव के नाम से रात 8 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा। 5वें और अंतिम दिन मेले और क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह होगा।
पहली बार नहीं भर रहा है मेला
पार्षद का कहना है कि यह मेला पुराने समय में, आजादी के बाद भी भरता था। लेकिन पिछले 20-25 सालों से इस मेले का कोई आयोजन नहीं हो रहा था। लेकिन इस बार भामाशाहों के सहयोग से और महादेव की कृपा से इस 5 दिवसीय मेले का आयोजन हो रहा है। सभी के सहयोग से इस बार बड़े स्तर पर महाशिवरात्रि के इस मेले का आयोजन हो रहा है।
क्रिकेट भी प्रतियोगिता में होंगी 16 टीमें
मेले के अंदर करीब 100 दुकानों का आवंटन बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। साथ ही झूले भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा संगम महादेव मंदिर विकास और मेला समिति के द्वारा रात के समय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। ये मैच संगम खेल मंदिर में होंगे। साथ ही इस मैच के लिए 1100 रूपये की राशि एंट्री फीस के रूप में ली जाएगी। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी और प्रत्येक मैच 10- 10 ओवर का होगा। विजेता टीम को 11,000 रुपए और उपविजेता टीम को 5,100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही महिलाओं के लिए भी टग ऑफ वार (रस्सा कसी) की प्रतियोगिता भी होगी।
यह भी पढ़ें -