Mehandipur Balaji: कहावत है कि भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावै जो भी भक्त बजरंगबली का नाम श्रद्धा से लेता है उसके आस पास की सारी नकारात्मक शक्ति दूर हो जाती है। ऐसे ही हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जो नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति दिलाने वाले मंदिर के रूप में प्रसिद्ध है। राजस्थान के दौसा जिले में मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए लोग दूर-दराज से आते हैं। मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के लिए देश भर से हजारों की संख्या में प्रतिदिन भक्त आते हैं। मंदिर न सिर्फ धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है बल्कि नकारात्मक ऊर्जाओं से छुटकारा दिलाने के लिए भी जाना जाता है। मंदिर के बारे में आइए जानते है...
बालाजी मंदिर में त्रिशक्ति का वास
इस मंदिर में तीन देवताओं हूं की मूर्तियां है। भैरव कोतवाल, प्रेतराज सरकार और बालाजी महाराज की मूर्तियां विराजमान है। राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी धाम को भगवान हनुमान के रूप में पूजा जाता है। भूत प्रेतों के स्वामी प्रेतराज सरकार को माना जाता है। मंदिर में विराजमान भैरव कोतवाल भगवान शिव के अवतार है। जो इस स्थान की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हैं।
इस मंदिर में दूर होती है हर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव
मान्यता है कि मेहंदीपुर बालाजी में भूत प्रेत की बाधा दूर हो जाती है। कहा जाता है जिनके शरीर पर बुरी शक्तियों का वास होता है भगवान के दर पर आते ही बुरी शक्तिया दूर हो जाती है। इस मंदिर में आए श्रद्धालुओं को लगता है कि प्रेतराज सरकार और बालाजी महाराज की कृपा से बुरी शक्तियां दूर होती है और उन्हें शारीरिक और मानसिक शांति प्राप्त होती है। मंदिर की खास बात यह भी है कि यहां विशेष यज्ञ और पूजा अर्चना की जाती है जिससे नकारात्मक शक्तियों से निजात मिलता है।
हजारों साल पहले प्रकट हुई थी मूर्तियां
कहा जाता है धाम में तीनों मूर्तियां प्रकट हुई थी। भैरव कोतवाल ,प्रेतराज सरकार और बालाजी महाराज की मूर्तियां स्वयं प्रकट हुई थी। तीनों देवताओं की मूर्तियां 1008 साल पहले प्रकट हुई थीं। मेहंदीपुर बालाजी एक शक्तिशाली तीर्थ स्थल भी है। मेहंदीपुर बालाजी धाम में दर्शन के लिए रोजाना हजारों की संख्या में भक्त आते है।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Government: 24 अप्रैल से पहले सरकारी कर्मचारियों को भरना होगा अचल संपत्ति का विवरण, नहीं तो रुक सकता है प्रमोशन