Rajasthan Krishna Temple: राजस्थान के मेवाड़ जिले में एक ऐसा कृष्ण मंदिर है, जिसमें करोड़ों रुपए का दान मिला है। यह मंदिर चढ़ावे की राशि को लेकर काफी सुर्खियों में आ गया है। चढ़ावे में मिली राशि की गिनती जारी है। अभी तक मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम में करीब 22 करोड़ के चढ़ावे की गिनती को चुकी है, 30 नवंबर यानी पिछले महीने ही राजभोग आरती के बाद मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी, मंदिर मंडल के अध्यक्ष और सदस्यों की मौजूदगी में यह दानपात्र खोला गया। भंडार खुलने के पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए के नोटो की गिनती की गई। इसके बाद 3 चरण के बक्से खोले गए।

रिकॉर्डतोड़ चढ़ावे के कारण लगाई अतिरिक्त पेटियां

मंदिर प्रशासन के अनुसार इस बार 2 महीने बाद श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया, इस साल दिवाली के बाद से पहली बार भंडार की गिनती हो रही है। अगले कुछ दिनों तक बक्सों की गिनती जारी रहने के अनुमान हैं।श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से मंदिर में चढ़ावे से दानपात्र भरने के कारण अतिरिक्त दान पेटियां लानी पड़ी थी, माना जा रह है अगले कुछ दिनों में चढ़ावे का आंकड़ा 30 करोड़ पहुंच जाएगा। परिसर में लगाई गई अतिरिक्त दान पेटियां की गिनती होना अभी बाकी है 

सिर्फ इस साल 13 करोड़ से ज्यादा रुपयों की गिनती 

दीपावली के बाद अमावस्या पर मंदिर के भंडार से इस वर्ष निकली नकद राशि ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक की गणना में भंडार से 21 करोड़ 96 लाख 45 हजार रुपये की नकदी प्राप्त हुई है, जो मंदिर के इतिहास में सबसे अधिक है। इसके अतिरिक्त, दान पेटियों और भेंट कक्ष में मौजूद सोना-चांदी की गिनती और तौल अभी बाकी है। पिछले साल इसी अवसर पर भंडार से 13 करोड़ 86 लाख रुपये का चढ़ावा मिला था, जबकि सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 15 करोड़ का था। इस बार के अभूतपूर्व आंकड़े ने श्रद्धालुओं की भक्ति और योगदान का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।