Rajasthan Bageshwar Dham: राजस्थान के कोटा में इस समय बागेश्वर धाम के चर्चे जोर शोर से हो रहे हैं। साथ ही, वहां के महंत बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने चमत्कारी दावों को लेकर भी सबकी जुबां और मन में बसे हुए हैं। लेकिन, कोटा से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नान्ता गांव में एक चमत्कारी हनुमान मंदिर बनe है, जिसकी ख्याति इस राज्य में सालों से है।

इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार के दिन श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिलता है। इस प्राचीन मंदिर को लेकर लोग यह बताते हैं कि इसमें स्थापित हनुमान जी की मूर्ति चंबल नदी से निकली थी। इस जगह पर आने वाले भक्तजन यह दावा करते हैं कि खुद हनुमान जी एक पर्चे पर लिखकर दुखियों का प्रश्न पूछते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

हनुमान जी पर्चे पर देते हैं सवालों का जवाब 

इस अद्भुत हनुमान मंदिर को लेकर यह दावा किया जाता है कि यहां आने वाले भक्त अपनी आंखों को बंद करके मन के अंदर ही प्रश्न पूछते हैं। इसके बाद यहां के पुजारी एक कोरे कागज को दिखाकर मूर्ति पर रख देते हैं और कुछ समय के बाद बजरंगबली के गण उस कोरे कागज पर केसर और सिंदूर से लिखा हुआ जवाब पुजारी के द्वारा श्रद्धालुओं तक पहुंचा देते हैं। 

मंगलवार और शनिवार को लगता है भक्तों का हुजूम 

इस हनुमान जी के मंदिर में भक्त ज्यादातर हाड़ौती क्षेत्र भी आते हैं। यहां पर मंगलवार और शनिवार के दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ रहता है। यहां की ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली इसी दो दिन श्रद्धालुओं की पर्चे पर जवाब लिखकर देते हैं। आपको यह बता दें कि बागेश्वर धाम के सरकार महंत धीरेंद्र शास्त्री कुछ ऐसा ही अद्भुत कारनामा करते हैं, जिसके लिए वो पूरे विश्व में प्रख्यात हो गए हैं। वे खुद दावा करते हैं कि उनकी ये शक्ति हनुमान जी से ही प्राप्त हुई है।