Shree Shyam Kund: राजस्थान के खाटू श्याम बाबा की आस्था के बारे में हर कोई जानता है, पर क्या आप जानते हैं कि खाटू श्याम मंदिर के पास में ही एक कुंड स्थित है, जहां ऐसा माना जाता है कि इस कुंड में डुबकी लगाने से दंपतियों को संतान का सुख प्राप्त होता है। कुंड की महिमा पूरे देश में जानी जाती है, इसका अनुमान यहां आए भक्तों से लगाया जा सकता है। माना जाता है कि सदियों से मौजूद इस कुंड का पानी कभी भी खत्म नहीं होता है। 

बाबा की कृपा पाने आते हैं लोग 

बता दें कि खाटू श्याम बाबा का प्राचीन मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में बना हुआ है। इस मंदिर के ही एक किलोमीटर के दायरे में ही श्याम कुंड नामक कुंड स्थित है। लोगों का कहना है कि जो भी भक्त इस कुंड में स्नान करता है बाबा की असीम कृपा उसपर हमेशा बनी रहती है। जानकारी के लिए बता दें कि भगवान कृष्ण के कहने पर महाभारत के युद्ध में बाबा श्याम ने अपना सिर काटकर भगवान को दान कर दिया था। सीकर के इस पवित्र स्थान पर बाबा का शीश प्रकट हुआ था इसलिए यहां उनका भव्य मंदिर स्थापित किया गया। आज पूरे विश्व में बाबा श्याम की कृपा पाने के लिए लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं। 

पाताल लोक से आता है कुंड का पानी 

मंदिर के समीप बना श्याम कुंड अंडाकार आकार का गहरा कुंड है, इसका पानी काफी पवित्र और चमत्कारी माना जाता है। लोग दर्शन करके इस कुंड में स्नान करते हैं। कुंड की खास बात यह है कि इसमें पूरे साल शुद्ध पानी भरा रहता है और इसका पानी कभी भी कम नहीं होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कुंड में पानी जमीन से अपने आप आता है, जो अमृत के समान होता है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इसमें पानी पाताल लोक से आता है।  

स्नान करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें 

कुंड में स्नान करने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए जैसे स्नान करने से पहले कुंड के जल को अपने सर पर लगाएं, कुंड में कभी साबुन या किसी तरह का सामान ना ले जाएं और डुबकी लगाने के बाद कभी कपड़े नहीं धोने चाहिए।