Sindoor Ka Girna Subh Ya Asubh:  सिन्दूर एक ऐसी चीज हैं, जो शादीशुदा महिलाओं के लिए सुहाग की चीजों में सबसे  ज्यादा कीमती है, शायद ही कोई दूसरी  चीज होगी जो सिंदूर से ज्यादा  कीमती होगी।

आपने ओम शांति ओम फिल्म में ये डायलॉग तो सुना ही होगा, "एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू. एक चुटकी सिंदूर तो भगवान का आशीर्वाद होता है. ये सिंदूर तो एक शादीशुदा महिला के दिल का ताज होता है." बेशक रमेश बाबू को सिंदूर की कीमत न पता हो, लेकिन एक शादीशुदा महिला के जीवन में सिंदूर की क्या कीमत होती है, ये तो एक महिला ही बता सकती है. कई बार ऐसा होता है कि सिंदूर लगाते समय वो गिर जाता है. इसे देखकर महिलाओं के सामने कई तरह की शंकाएं पैदा हो जाती हैं. वो सोचने लगती हैं कि कहीं उनके पति की जान को खतरा तो नहीं है. आज के इस लेख  में हम आपको सिंदूर के गिरने के बारे में बताएंगे  कि सिंदूर का गिरना शुभ होता है  या अशुभ।

सिंदूर का गिरना कब शुभ होता है और कब अशुभ

सिंदूर का नाक पर गिरना

शादी के समय अगर आप अपनी मांग में सिंदूर भरते हैं तो अगर सिंदूर किसी महिला की नाक पर गिर जाए तो शास्त्रों में इसे बहुत शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि उस महिला का वैवाहिक जीवन बहुत सुखमय होने वाला है। ऐसे में इस सिंदूर को कभी भी अपने हाथ से नहीं पोंछना चाहिए क्योंकि ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है।

पूजा करते समय सिंदूर का गिरना 

वहीं अगर पूजा करते समय आपके हाथ से सिंदूर गिरकर फैल जाए तो शास्त्रों में इसे बहुत अशुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कोई अशुभ समाचार मिलने वाला है। यह भी संभव है कि आपका अपने पति से किसी बात पर झगड़ा हो जाए।

सिंदूर का पैरों पर गिरना

कई बार ऐसा होता है कि सिंदूर लगाते समय यह पैरों पर गिर जाता है। यह न तो शुभ होता है और न ही अशुभ। इसका मतलब है कि आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी लंबी यात्रा पर जाने वाले हैं। अब यह यात्रा सुखद या दुखद हो सकती है।

कुंवारी लड़की के मांग में सिंदूर गिरना 

अगर किसी कुंवारी लड़की के मांग में सिंदूर गिर जाए तो शास्त्रों में इसे बहुत शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि लड़की की जल्द ही शादी होने वाली है।

सिंदूर लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

 कुछ बातें हैं जो महिलाओं को अपनी मांग में सिंदूर लगाते समय ध्यान में रखनी चाहिए।  शाम के समय कभी भी अपनी मांग नहीं भरनी चाहिए। हमेशा सुबह के समय मांग भरनी चाहिए और अगर गलती से सिंदूर गिर जाए तो उसे मांग में न भरें, उसे इकट्ठा करके किसी बरगद के पेड़ के नीचे रख दें।

विवाहित महिलाओं को अपनी मांग में सिंदूर भरने के साथ-साथ माथे पर तिलक भी लगाना चाहिए और हमेशा अपनी मांग में अपना सिंदूर भरना चाहिए। उन्हें अपना सिंदूर किसी को लगाने के लिए न तो देना चाहिए और न ही लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:-  Gusainji Temple Nagaur: इस मंदिर में पदचिह्नों की होती है पूजा, हिंदू-मुस्लिम दोनों की आस्था का केंद्र