New Hindu Calendar: देश में सभी जगहो और समुदायों के अपने- अपने पंचाग होते है, जिसकी वजह से पूरा देश एक साथ एक ही त्योहार को नही मना पाता है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर एक नया पंचांग तैयार किया जा रहा है, जो सौर कैलेंडर पर आधारित होगा। यानी अब सूर्य की चाल के अनुसार तिथियां तय होंगी और पूरे देश में हर त्योहार एक ही दिन मनाया जाएगा।
इस वीडियो में देखिए क्या है पूरा मामला...