Asian Legends League 2025: राजस्थान में एक क्रिकेट की लीग होने जा रही है। यह लीग मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में आयोजित की जाएगी। लीग का नाम एशियन लीजेंड लीग इंडियन 2025 है। जो कि 10 से 18 मार्च तक राजसमंद जिले में होगी, लीग से लिए प्लेयर्स ऑक्शन 15 फरवरी को और 16 फरवरी को टीमों के नाम व सदस्य घोषित किए जाएंगे। 

लीग के आयोजक रवि कुमार यादव का कहना है कि राजसमंद में होने वाली इस लीग के लिए 15 हजार फ्री पास की व्यवस्था की गई है। लीग के मैच के लिए 200 और 500 रूपए का टिकट निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अगर कोई मैच में कैच पकड़ता है तो उसे 5 लाख रुपए का इनाम भी दिया जाएगा।

प्रश्न के सही जवाब देने पर मिलेगें मुफ्त पास

राजस्थान के नाथद्वारा क्षेत्र के पास एक वैन चलाकर लोगों से कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे और सही जवाब देने वाले को प्रतिदिन प्रतिवैन 100 पास मुफ्त दिए जाएंगे, इस वैन को पूरे महीने चलाया जाएगा। उनका उद्देश्य लोगों को इंटरनेशनल क्रिकेट के बारे में बताना और दिखाना है। लेकिन इस लीग में केवल इंटरनेशनल खेल चुके खिलाड़ियों को ही मौका मिलेगा। 

लीग में कितनी टीम होंगी और कुल कितने मैच होंगे

लीग के कमिश्नर चेतन शर्मा (BCCI के पूर्व सिलेक्टर) बताते हैं कि भारतीय टीम के पूर्व लीजेंड्री ऑलराउंडर इरफान पठान इंडियन रॉयल्स के बतौर आइकन खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। श्रीलंका की श्रीलंका लायंस ने अपने ऑलराउंडर थिसारा परेरा को अपने साथ रखा है। इसके अलावा अफगानिस्तान टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान अफगानिस्तान पठानस् के लिए, मोहम्मद अशरफुल बांग्लादेश टाइगर्स के लिए और अब्दुल शाकूर एशियाई स्टार्स के लिए खेलते दिखाई देंगे। 

एशियन लीजेंड लीग में 9 दिनों में 15 मैच होंगे, जिनका प्रसारण लाइव किया जाएगा। पांच सितारा होटल वाले नाथद्वारा स्टेडियम में करीब 30 से 35 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं। साथ ही माना जा रहा है कि विवियन रिचर्ड्स भी यहां पर प्लेयर्स को कोचिंग देते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा यहां पर एक क्रिकेट एकेडमी खोलने की भी मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Budget Session 2025: विधानसभा के पहले सत्र में नहीं होगी सदन की कार्यवाही, स्पीकर ने बहस के लिए बताया समय