IPL 2025: पूरे भारत में इस समय आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम भी अपना जलवा दिखा रही है। ऐसे में राजस्थान के किक्रेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि जल्द आईपीएल में राजस्थानी भाषा में कमेंट्री की जा सकती है। खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने इस संबंध में बताया कि इस बारे में चर्चा की जा रही है और प्रयास पूरी तेजी से हो रहे है। राजधानी भाषा में कमेंट्री करने को लेकर आईपीएल के ब्रॉडकास्टर्स से भी बातचीत की जा रही है। साथ ही आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स से भी मदद मांगी गई है।
राजस्थानियों का सीना गर्व से होगा चौड़ा
खेल सचिव नीरज कुमार पवन ने कहां कि जब आईपीएल की कमेंट्री भोजपुरी व हरियाणवी भाषा में की जा सकती है, तो राजस्थानी भाषा में क्या दिक्कत है। इसके लिए विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे है। यदि ऐसा होता है तो लगभग 8 करोड़ राजस्थानियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। लेकिन जानकारी के मुताबिक राजस्थानी शेड्यूल भाषा में शामिल नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- RR vs CSK: राणा की अर्धशतकीय पारी के बदौलत राजस्थान ने चेन्नई को 6 रन से हराया, हसरंगा ने लिए 4 विकेट
आज राजधानी जयपुर आएगी बोर्ड की टीम
नीरज कुमार पवन ने जानकारी दी कि आज यानी 1 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधि राजधानी जयपुर आएंगे। ऐसे में उनके सामने इस मुद्दे पर चर्चा की जाएंगी। यदि बोर्ड की ओर से सहमति मिलती है तो आगामी खेलों से ही इसकी शुरुआत की जाएगी।
राजस्थानी भाषा में कमेंट्री के लिए शार्ट लिस्ट किए गए है जानकर
खेल सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि राजस्थानी भाषा में कमेंट्री करने के लिए कुछ खास जानकारों को भी शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है। इनकी राजस्थानी भाषा के साथ-साथ क्रिकेट की जानकारी पर भी अच्छी पकड़ है। बीसीसीआई से हरी झंडी मिलने के बाद विभाग ब्रॉडकास्टर के साथ चर्चा कर राजस्थानी भाषा में कमेंट्री कर सकेंगा।