Vijay Hazare Trophy 2024-25: इन दिनों घरेलू क्रिकेट का सीजन चल रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा प्रारंभिक क्वार्टर फाइनल मुकाबला राजस्थान और तमिलनाडु के बीच खेला गया। राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु को 19 रनों से हरा दिया। इस जीत के मुख्य वाहक राजस्थान के सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर रहे।

उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर तमिलनाडु के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 125 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए। इसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल हैं। 29 वर्षीय तोमर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 107 गेंदों पर अपने करियर का चौथा शतक जड़ा और मैच को राजस्थान के पक्ष में मोड़ने की नींव रखी।

राजस्थान ने तमिलनाडु को 19 रनों से हराया

जानकारी हो कि पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 47.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए। वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की धुरंधर 47.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 248 रन ही बना सकी। इसी के साथ राजस्थान ने इस मैच में 19 रनों से शानदार जीत दर्ज की है और आगामी मैच के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

मालूम हो कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। बल्लेबाज अभिजीत तोमर के सलामी जोड़ीदार सचिन यादव सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद महिपाल लोमरोर ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए दूसरे विकेट के लिए तोमर के साथ शानदार साझेदारी की और स्कोरबोर्ड को सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 160 रनों की अहम साझेदारी की। 

अभिजीत तोमर का परिचय 

आपको बता दें कि 14 मार्च 1995 को जयपुर में जन्मे अभिजीत तोमर ने 2017-18 में राजस्थान जोनल टी20 मैच से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे तमाम क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत साबित करते आ रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में अपना पहला शतक लगाया।

इस दौरान उनके बल्ले से खूब रन निकले। तोमर ने इस पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 104 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। वे आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं।