PV Sindhu Wedding: राजस्थान का उदयपुर शहर रॉयल वेडिंग करने के लिए सबसे बेस्ट जगह बन गया है। यहां कई फिल्म सितारों समेत देश के अन्य जाने-मानें लोग भी यहां शादी कर चुके हैं। अब इस सूची में भारत की मशहूर बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु का नाम भी जुड़ने जा रहा है। जी हां, आपको बता दें कि ओलंपिक विजेता पीवी सिंधु उदयपुर में 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। जानकारी के अनुसार शादी से पहले के कई कार्यक्रम 3 दिन चलेंगे। साथ ही 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। 

एक महीने में तय हो गई शादी 

पीवी सिंधु ने ओलंपिक समेत कई राष्ट्रमंडल खेलों में देश को मेडल दिलाकर भारत का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है। बैडमिंटन प्लैयर की शादी एक ही महीने में तय हो गई। इसके बारे में सिंधु के पिता पीवी रमना ने बताया कि दोनों परिवार एक दूसरे को कई सालों से जानते थे, लेकिन एक महीने में ही शादी तय हो गई, क्योंकि सिंधु को इसके बाद आने वाले ओलंपिक के लिए भी वापस अपनी ट्रेनिंग पर जाना है। बता दें कि पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु हैदराबाद के वेंकट दत्ता साई के साथ सात फेरे लेंगे। 

कौन है वेंकट दत्ता साई?

विश्व चैंपियन पीवी सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर में वेंकट दत्ता साई के साथ शादी करेंगी। वेंकट दत्ता हैदराबाद के रहने वाले हैं और एक कारोबारी है। वे पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी में फिलहाल एक्जूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है। पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी देश की जानी मानी कंपनियों में से एक है, जो डेटा मैनेजमेंट पर काम करती है। 

20 दिसंबर से शुरू होंगे कार्यक्रम 

शादी से पहले के समारोह 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। शादी में केवल परिवार और कुछ खास लोगों को ही बुलाया जाएगा। शादी के सभी कार्यक्रम उदयपुर में ही किए जाएंगे। 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन रखा जाएगा।