RR vs DC: आईपीएल 2025 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 18वें सीजन के पहले सुपर ओवर(Super over In IPL 18) में राजस्थान रॉयल्स को मात दी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने बराबर 188-188 रन बनाए। जिस कारण से मुकाबला टाई हो गया। उसके बाद सीज़न का पहला सुपर ओवर हुआ जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली को शानदार जीत दिलाई।

पहले पढ़ें सुपर ओवर का थ्रिल

राजस्थान की ओर से सुपर ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 11 रन बनाए गए। जिसमें दो रन आउट शामिल थे। दिल्ली के लिए सुपर ओवर में स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की। दिल्ली के केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज़ पर उतरे और संदीप शर्मा के ओवर में 12 रन बनाकर जीत दर्ज कर लिया। 

कप्तान अक्षर पटेल ने खेली शानदार पारी

इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने शानदार 49 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने 38, स्टब्स ने नाबाद 34 और अक्षर पटेल ने 14 गेंद में 34 रन की शानदार पारी खेली। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट झटके।

राजस्थान के बल्लेबाजों ने की शानदार बल्लेबाजी

राजस्थान के राजवाड़ों ने पारी की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार की थी। जिसमें यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा ने अर्धशतक जमाए। कप्तान संजू सैमसन 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। ध्रुव जुरेल ने 17 गेंद में शानदार 26 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, शिमरॉन हेटमायर ने एक चौके की मदद से 9 गेंद में 15 रन बनाए। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल के अलावा कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट झटके।

और पढे़ं...राज्य स्तरीय अंडर-20 प्रतियोगिता का आयोजन...भरतपुर के पहलवानों का हुआ चयन, राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में लेंगे भाग

अंतिम ओवर में स्टार्क की शानदार गेंदबाजी

अंतिम ओवर में मिचेल स्टार्क ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 9 रन डिफेंड कर मैच को टाई करा दिया। IPL के इस सीजन में यह पहला सुपर ओवर था, जिसने फैंस को रोमांच से भर दिया।