RR vs GT: आईपीएल (IPL 2025) का 23वां मैच 09 अप्रैल बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात ने राजस्थान को 58 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ शुभमन गिल की आगुवाई में गुजरात अंक तालिका के पहले स्थान में पहुँच चुकी है। वहीं, संजू के नेतृत्व में राजस्थान सातंवे स्थान में खिसक गई है।
कैसा रहा मैच?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच खेला गया। जिसमें गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 217 रन बनाया। जिसके जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ही सिमट गई। मैच के हीरो साई सुदर्शन रहे जिन्होंने 82 रनों की पारी खेली।
साई सुदर्शन ने खेली धमाकेदार पारी
गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 82 रनों की धमाकेदार पारी साई सुदर्शन ने खेली। यह उनका आईपीएल का चौथा अर्धशतक था। जिसमें उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए। जोश बटलर और शाहरूख खान ने 36-36 रन की पारी खेली। कप्तान गिल महज़ दो रन बनाकर आउट हो गए। राजस्थान के लिए तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा ने दो-दो विकेट झटके। जबकि दोनों तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को एक- एक विकेट मिला।
राजस्थान पर भारी पड़े गुजरात के गेंदबाज़
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम के लिए सर्वाधिक शिमरन हेटमायर ने 52 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया। संजू सैमसन ने 41, ध्रुव जुरेल ने पांच, शुभम दुबे ने एक रन की पारी खेली। रियान पराग ने एक चौके और तीन छक्के की मदद से 26 रन बनाए। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। वहीं, राशिद खान और साई किशोर ने दो-दो विकेट तो मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेजरोलिया ने एक-एक विकेट हासिल किए।