IPL 2025 RCB vs RR Playoff Race: राजस्थान की मौजूदा आईपीएल सत्र में स्थिति लगातार ख़राब होती जा रही है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त दी है। दमदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी ने रजवाड़ों को 11 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में महज 194 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं।

शानदार शुरुआत के बाद फिर लड़खड़ाए राजस्थान के बल्लेबाज
205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत बेहतरीन हुई थी। पावरप्ले में ही टीम ने 2 विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे। राजस्थान की ओर से जायसवाल ने महज़ 19 गेंदों में 49 रन की तूफानी पारी खेली, मगर बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और आउट हो गए। उनके आउट होते ही राजस्थान की पारी थोड़ा लड़खड़ा गई।

ध्रुव जुरेल फिर नहीं कर पाए अंत
जायसवाल के आउट होने के बाद नितीश राणा और रियान पराग ने राजस्थान की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 38 रनों की अहम साझेदारी हुई। पराग ने 10 गेंदों में 22 रन, तो राणा ने 28 रन बनाए। एक समय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 110 रन था, लेकिन अगले 24 रनों के भीतर दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, जिससे राजस्थान की उम्मीदों को करारा झटका लगा। ध्रुव जुरेल एक बार फिर आखिरी तक ले जाने के बाद भी राजस्थान को जीत नहीं दिला सके। जुरैल ने 34 गेंद में 47 रन की पारी खेली। 

जोश हेजलवुड ने किया कमाल
आखिरी दो ओवर में राजस्थान को महज 18 रन चाहिए थे, लेकिन 19वें ओवर में जोश हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 1 रन देकर 2 अहम विकेट चटका दिए। आखिरी ओवर में यश दयाल ने महज 5 रन दिए और RCB को शानदार 11 रन से जीत दिलाई।

कोहली और पडीक्कल ने जड़ा अर्धशतक
आरसीबी के लिए फिर किंग कोहली का बल्ला चला। इस मैच में उन्होंने 70 रन की पारी खेली। वहीं, देवदत्त पडीक्कल ने शानदार 50 रन बनाए। इसी के साथ बेंगलुरु अंकतालिका में 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुँच गई है। वहीं, राजस्थान के प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। राजस्थान 4 अंकों के साथ सातवें पायदान पर खिसक गई है। 
राजस्थान लगभग इस IPL सीजन से बाहर
अगर राजस्थान अपने बचे हुए 5 मैच भी जीतती है तब भी वो 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी। अंकतालिका में अभी तीन टीमें 12 अंक पर हैं जबकि तीन टीमें 10 अंक पर है। ऐसे में 16 अंक पर ही प्लेऑफ की राह पक्की होती नजर आ रही है।

और पढे़ं...RR vs DC: हारा मैच जीत गई दिल्ली, सुपर ओवर के रोमांच में राजस्थान के रजवाड़ों को मिली मात
राजस्थान के हार के तीन कारण
राजस्थान के रजवाड़े एक बार भी हार गए। इसके प्रमुख तीन कारण नजर आते हैं पहला तो यह कि शानदार ओपनर्स के 52 रनों की साझेदारी के अलावा कोई भी बड़ी पार्टनरशिप नहीं हो सकी। दूसरी वजह बनी आखिरी के 5 ओवर्स में 5 विकेट का पतन। इसके अलावा तीसरी वजह बने खुद जोश हेजलवुड जिन्होंने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से जायसवाल और ध्रुव जुरेल को आउट किया बल्कि 19वें ओवर में महज एक रन देकर पूरे मैच के रुख को पलट दिया।