SMS stadium Jaipur: इन दिनों आईपीएल 2025 अपने चरम पर है। जयपुर में भी आईपीएल का खूमार छाया है। जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में इसी महीने IPL के मैच होंगे। जिसके लिए खेल परिषद पूरी तरह तैयारियों में जुटी हुई है। इसके बावजूद मैदान अभी भी तैयार नहीं हुआ है लेकिन उसके पहले ही टिकट की ब्रिक्री कर दी गई है। इसी बीच खेल सचिव नीरज कुमार पवन का एक अहम बयान सामने आई है जिसके अनुसार जिन्होंने टिकट खरीद भी लिया है उन्हें भी शायद क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगा।

इस मैदान में 13 अप्रैल को होना है मैच
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 13 अप्रैल 2025 राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच शुरू होने के 48 घंटे पहले यानी 11 अप्रैल तक मैदान  बीसीसीआई अपने हैंगओवर कर लेगा। फ़िलहाल मिली जानकारी के मुताबिक़ 12 अप्रैल तक मैदान पूरी तैयार हो जाएगा। मैदान का साउथ पवेलियन क्षेत्र वीआईपी अतिथियों के लिए आरक्षित है। जिसका कार्य अभी जारी है। अगर मैदान का यह क्षेत्र सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरता तो वहां किसी को नहीं बैठने दिया जाएगा। 

डेडलाइन के बाद भी काम है जारी

क्रीड़ा परिषद के सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स को स्टेडियम कार्य के लिए 6 अप्रैल की डेडलाइन दी थी। इसके बाद भी 9 अप्रैल बुधवार को भी काम जारी है। सचिव का मानना है कि मैच के पहले भी मैदान पूरी तरीके से तैयार नहीं किया जा सकेगा। PWD विभाग जब तक सुरक्षा मानकों की एनओसी (NOC) नहीं देती तब तक संबंधित ब्लॉक में किसी भी दर्शक या अतिथि को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

और पढ़ें...RR vs CSK: राणा की अर्धशतकीय पारी के बदौलत राजस्थान ने चेन्नई को 6 रन से हराया, हसरंगा ने लिए 4 विकेट

50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
खेल मंत्री के दिशा निर्देश पर सवाई मानसिंह स्टेडियम की बैठक क्षमता को बढ़ाने का प्लान किया गया था। भविष्य में इस स्टेडियम की बैठक क्षमता को 50 हजार दर्शकों से भी ऊपर तक ले जाया जाएगा।