Rajasthan Sports Development: राजस्थान के बूंदी शहर के करीब कस्बों के विद्यालयों के खेल मैदानों को विकसित करने का कार्य शुरू किया गया है। यह कार्य माडा योजना के तहत किया जाएगा। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत खेल मैदान के विकास को ध्यान में रखते हुए 45 लाख रूपए खर्च किए जाएंगें।

इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के खेलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। खेल सुविधाएं जैसे मैदानों, खेल उपकरण, स्पोर्ट टिचर, प्रतियोगिताएं आदि पर काम किया जा रहा है। इसके तहत सरकार द्वारा बूंदू शहर के करीब गुढ़ानाथावतान, धनांतरी और ओंकारपुरा के  उच्च माध्यमिक विद्यालयों में खेल संबंधी कार्य किया जा रहा है। इसमें खेल मैदानों की ओर चार दिवारी का निर्माम, ट्रेक बनवाना, मुख्य फाटक तैयार करना, गेट से भवन तक इंटरलॉकिंग, मैदानों की लेवलिंग आदि कार्य करने का फैसला किया गया है। 

बच्चों के लिए बनाएं जाएंगें ओपन जिम

प्योर इंडिया ट्रस्ट की ओर से गुढ़ानाथावत का दूसरे चरण में बच्चों और ग्रामीण युवाओं के लिए ओपन जिम तैयार किए जाएंगें। साथ ही छोटे बच्चों के लिए झूले, फिसलपट्टी और व्यायाम के उपकरण भी शामिल किए जाएंगें। प्रधानाचार्य गोङ्क्षवद पंचोली के अनुसार संस्था की ओर से लगने वाले जिम और झूले की खेल सामाग्री विद्यालय में पहुंच चुकी है और जल्द ही इसे मैदानों और पार्क में स्थापित किया जाएगा। 

बंजर खेल मैदान में आई हरियाली 

गुढ़ानाथावतान के उच्च माध्यमिक विद्यालय के बंजर पड़े खेल मैदानों में अब हरियाली देखने को मिल रही है। जहां बच्चे जाने से भी डरते थे, आज वहां जिम और पार्क से बच्चे काफी खुश हैं। स्कूल का करीब 5 बीघा जमीन खेल मैदान के लिए था, लेकिन डाबरे के गंदे पानी से यहां केवल गंदगी ही नजर आती थी। करीब तीन साल से इस विद्यालय की जमीन बंजर पड़ी थी, जिसके बाद कोरोना काल के समय एक शिक्षक की प्रेरणा से इस भूमि को फिर से हरा भरा कर दिया गया। आज इस जगह पर कई विभिनिन प्रजातियों के 300 से ज्यादा पेड़ पौधे हैं।