RR vs CSK: आज यानी 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल (IPL 2025) का 11वां मुकाबला खेला गया। राजस्थान रॉयल्स इस साल की अपनी पहली जीत हासिल की है। रियान पराग की अगुवाई वाली राजस्थान की शुरूआत इस आईपीएल में हार के साथ हुई थी। वहीं, चेन्नई भी इससे पहले अपना मैच बेंगलुरू से हार गई थी। इस रोमांचक मैच को राजस्थान ने 6 रन से अपने नाम किया है।
हसरंगा ने की शानदार गेंदबाजी
इस मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। बाद में चेन्नई को हसरंगा की शानदार गेंदबाजी के बदौलत 20 ओवर में 176 रन में ही रोक दी। चेन्नई की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंद में 16 रन बनाया। वहीं, रविंद्र जड़ेजा ने 22 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेली।
नीतीश राणा ने खेली अर्धशतकीय पारी
राजस्थान की ओर से नीतीश राणा 36 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाएं। वहीं, कप्तान रियान पराग ने 37 रन बनाए। चेन्नई के लिए खलील अहमद, नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
राजस्थान का अब तक का प्रदर्शन
राजस्थान ने इस आईपीएल में अपना पहला मैच हैदराबाद से 44 रन से हार गई थी। उसके बाद कोलकाता ने 6वें मैच में राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया। ये राजस्थान की पहली जीत थी। वहीं, अगला मैच 05 अप्रैल को पंजाब से है। इस जीत के साथ राजस्थान प्वाइंट टेबल में 2 अंकों के साथ नीचे से दूसरे पायदान में पहुँच गई है।