Jaipur Night Tourism : राजस्थान की भजन लाल शर्मा की सरकार इस साल के बजट में राजस्थान की जनता के लिए कई खास घोषणाएं की हैं। इस बजट में महिला, युवा,डेवलपमेंट के साथ-साथ टूरिज्म पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। जहां इस साल की बजट में जयपुर की टूरिज्म के लिए बेहतरीन बजट पेश की गई है। वहीं अब जयपुर में नाइट टूरिज्म डेवलप करने की कवायद की जाएगी।
जयपुर में नाइट टूरिज्म को दिया जाएगा बढ़ावा
बता दें कि विधानसभा में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश करते हुए, राजस्थान के टूरिज्म पर फोकस किया और उन्होंने कहा की जयपुर में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। जहां एक और जयपुर अपनी खास टूरिज्म प्लेस के लिए जानी जाती हैं। वहीं अब रात का खूबसूरत नजारा जयपुर में आने वाले पर्यटकों के लिए बेहद खास होने वाला है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा की नाइट टूरिज्म से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
नाइट टूरिज्म का अन्य कई उद्देश्य
इस नाइट टूरिज्म का उद्देश्य और भी कई सफल कार्यों के लिए किया जा रहा है। जिसमें पर्यटकों की आकर्षण का केंद्र बनाने की कवायद होगी। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। राजस्थान के कला और संस्कृति को बेहतर तरीके से प्रेजेंट करने का भी मौका मिलेगा। जिससे पर्यटकों को यहां की कला संस्कृति से रूबरू कराया जा सकेगा।
कैसे नाइट टूरिज्म होगा बेहतर?
बता दें कि नाइट टूरिज्म की शुरुआत जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर शहर से की जायेगी। जिसके बाद दूसरे शहरों में भी इसे शुरू किया जा सकता है। साथ ही नाइट टूरिज्म को बेहतर बनाने के लिए पर्यटन विभाग जयपुर में बेहतर कदम उठाएगी। जिससे कि यहां आने वाले पर्यटक आनंद और मनमोहन महसूस कर पाएं। पर्यटन के लिहाज से यहां पर कई सुविधाएं भी दी जाएंगी। जिनमें खाने पीने की बेहतर व्यवस्था होगी, अच्छी रोशनी की जाएगी, ऐसी जगह को पॉइंट किया जाएगा जहां पर पर्यटक रात में घूम सकें। इसके साथ ही वह राजस्थान की कला और संस्कृति से परिचित भी हो सकें।