Mandawa Film City: भारत में सबसे ज्यादा फिल्म की शूटिंग मुंबई में होती है, इसलिए इसे फिल्म सिटी भी कहते हैं। यहां कई लोकेशन फिल्म बनाने के लिए बेस्ट हैं। उसके बाद रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद मे भी फिल्मों की शूटिंग की जाती हैं। लेकिन राजस्थान के एक सुदूर गांव को मिनी बॉलीवुड कहा जाता है।
ऐसा इसलिए कि यहां एक नहीं बल्कि कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यही नहीं बॉलीवुड के बड़े स्टार जैसे सलमान, आमिर सब यहां शूटिंग कर चुके हैं। बॉलीवुड निर्देश को शूटिंग करने के लिए जगह बेहद पसंद है। हम आपको राजस्थान के मिनी बॉलीवुड के बारे में बताने जा रहे हैं जो राजस्थान के झुंझुनू जिले के मंडावा में स्थित है।
बॉलिवुड सितारे तक पहुंचे मांडवा
आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान की फेमस मूवी बजरंगी भाईजान की ज्यादातर शूटिंग मांडवा में हुई थी। इस फिल्म में जो इंडिया-पाकिस्तान के बॉर्डर को दर्शाया गया है मंडावा का ही है। आमिर खान के पीके मूवी के कई सारे शूट यहां हो चुके हैं। फिल्म में जो स्पेस से आए आमिर खान जो पहली बार धरती पर कदम रखते हैं वह भी मांडवा में स्थित है।
दुनिया की सबसे बड़ी आर्ट गैलरी मांडवा
राजस्थान के झुंझुनू जिले में मांडवा कस्बा स्थित है। मंडावा को दुनिया की सबसे बड़ी ओपन आर्ट गैलरी कहा जाता है। इस कस्बे में बनी दीवारों पर बनी पेंटिंग पूरी दुनिया में मशहूर है। ऐसा कहा जाता है कि मांडवा जैसी पेंटिंग पूरी दुनिया में कहीं मौजूद नहीं है।
यही करने की बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशकों को यह जगह काफी आकर्षित करती है। बाकी के जब हो के अपेक्षा यहां फिल्म शूट करना भी सस्ता पड़ता है। इसलिए कई फिल्म निर्माता की यह पसंद बन चुकी है।
ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग मांडवा में हुई
मंडावा में तो बॉलीवुड की कई सारी फिल्में शूट की गई है। लेकिन जो पॉपुलर फिल्में है इनमें करीना शाहिद की पॉपुलर फिल्म 'जब वी मेट', नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'बोले चूड़ियां,सैफ- दीपिका की 'लव आज कल',सलमान खान 'बजरंगी भाईजान', शाहरुख खान की फिल्म 'पहेली',आमिर की 'पीके', कृति सेनन की 'मिमी' शामिल हैं। इनके अलावा भी कई फिल्में यहां शूट की गई है।
यह भी पढ़ें...Hawa Mahal: राजस्थान के अजूबों में शामिल जयपुर का हवा महल... जिसमें सौन्दर्यता को बढ़ाने वाले झरोखे की है अपनी खासियत