IRCTC Tour Package: अगर आप राजस्थान घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि किस प्रकार से आप अपना टूर प्लान तैयार करें। तो आपके लिए खुशखबरी है। आईआरसीटीसी आप सभी के लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है। जिसके जरिए आप एक हीं टूर में पूरा राजस्थान कवर कर लेंगे। इस टूर पैकेज का नाम है 'रंगीला राजस्थान' तो आईए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस टूर प्लान में क्या है खास?
आईआरसीटीसी के इस पैकेज से संबंधित कुछ तथ्य :
-इस टूर का नाम है 'रंगीला राजस्थान'
-यह पैकेज आठ दिनों और सात रातों का होगा।
-इस पैकेज के तहत आप अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और पुष्कर का दौरा करेंगे।
-इस टूर की शुरुआती तारीख 3 जनवरी 2025 है और 10 जनवरी 2025 को यह यात्रा समाप्त हो जाएगी।
-इस यात्रा के पहले दिन आप लखनऊ से जयपुर की ओर रवाना होंगे।
-इस यात्रा के अंतिम दिन आप जोधपुर से लखनऊ वापस आएंगे।
-आईआरसीटीसी कैसे टूर प्लान का पूरा बजट 45000 से शुरू होता है।
कैसा होगा आपका टूर प्लानर?
पहला दिन
पहले दिन यानी 3 जनवरी की शाम को आप लखनऊ से जयपुर के लिए वाया फ्लाईट रवाना होंगे। जयपुर एयरपोर्ट पर आपको पिक करके होटल ले जाया जाएगा। डिनर और रात्रि विश्राम आप होटल में ही करेंगे।
दूसरा दिन
अगले दिन सुबह में होटल में नाश्ता करके जयपुर टूर पर निकाल जाएंगे इस दौरान आप हवा महल, जल महल, आमेर फोर्ट सिटी पैलेस, जंतर मंतर और बिरला टेंपल जैसे ऐतिहासिक स्थल भ्रमण करेंगे। रात्रि भोजन तथा विश्राम आप जयपुर में हीं करेंगे।
तीसरा दिन
अगले दिन यानी 5 जनवरी को नाश्ते के पश्चात होटल से विदा होकर आप पुष्कर के लिए निकल जाएंगे। पुष्कर अपने यहां होने वाले पुष्कर मेले के लिए प्रसिद्ध है जो हिंदी कैलेंडर के हिसाब से कार्तिक महीने में आयोजित होता है। जयपुर से 3 घंटे में डेढ़ सौ किलोमीटर सफर करके आप पुष्कर पहुंचेंगे। पुष्कर पहुंचकर नए होटल में चेक इन करेंगे। संध्या काल पुष्कर स्थित प्रसिद्ध पुष्कर मंदिर भ्रमण करेंगे। रात्रि भोजन और विश्राम पुष्कर में ही करेंगे।
चौथा दिन
अगले दिन पुष्कर स्थित होटल से विदा होकर आप बीकानेर की ओर प्रस्थान करेंगे। बीकानेर अपने जूनागढ़ किले के लिए सुप्रसिद्ध है। बीकानेर पहुंचकर होटल में चेक इन करने के पश्चात विश्राम करेंगे। दोपहर में जूनागढ़ किले और करणी माता मंदिर का दौरा करेंगे। इन दो स्थानों का दौरा करने के पश्चात होटल वापस आ जाएंगे रात्रि भोजन और विश्राम होटल में ही करेंगे।
पांचवां दिन
अगले दिन नाश्ते के पश्चात जैसलमेर निकालने के लिए होटल से चेक आउट करेंगे। जैसलमेर को राजस्थान का गोल्डन सिटी माना जाता है। संध्या काल में जैसलमेर में अपने कैंप में समय बिताएंगे। इस जगह पर आप कैमल राइड, लोक नृत्य, कैंप फायर आदि का आनंद ले सकते है। रात्रि भोजन और विश्राम कैंप में ही करेंगे।
छठा दिन
छठे दिन आप नाश्ते के पश्चात होटल से चेक आउट कर जैसलमेर के प्रसिद्ध स्थलों के दौरे पर निकल जाएंगे। इस दौरान आप 12वीं शताब्दी की विख्यात जैसलमेर किला, पटवों की हवेली और गड़ीसर झील भ्रमण करेंगे। संध्याकाल होटल में चेक इन कर भोजन और विश्राम करेंगे।
सातवां दिन
अगले दिन नाश्ता करके होटल से विदा होंगे और जोधपुर की ओर प्रस्थान करेंगे। जोधपुर राजस्थान के प्रमुख शहरों में से एक है। जोधपुर पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। दोपहर में आप जोधपुर के प्रमुख स्थान विजिट कर सकते हैं जिसमें मेहरगढ़ फोर्ट, मोती महल, फूल महल और जसवंत थड़ा आता है। जसवंत थड़ा को महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय ने लगभग 1899 में बनवाया था। रात्रि में होटल लौट कर डिनर करके विश्राम करेंगे।
आठवां दिन
अंतिम दिन यानी की 10 जनवरी को सुबह नाश्ते के साथ होटल से विदा लेंगे। इसके पश्चात जोधपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह लगभग 11:30 आप लखनऊ के लिए वाया फ्लाइट विदा होंगे। शाम 6:00 आप लखनऊ पहुंचेंगे। इस प्रकार आपकी यात्रा सुखद यादों के साथ समाप्त होगी।
राजस्थान जैसे बड़े राज्य का पूरा टूर खुद से प्लान नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसमें बहुत अधिक समय के साथ-साथ बहुत अधिक बजट की भी आवश्यकता पड़ सकती है। आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए IRCTC रंगीला राजस्थान टूर पैकेज लेकर आई है। यह टूर पैकेज न केवल आपके बजट को मैनेज करने में आपकी सहायता करेगा, बल्कि आप कम से कम समय में पूरा राजस्थान घूम पाएंगे। तो फिर देर किस बात की? अभी उठाइए अपना फोन और बुक कीजिए राजस्थान का यह टूर पैकेज।
ये भी पढ़ें:- Udaipur Tourism: इन 7 झीलों के बीचों-बीच बसा है उदयपुर...यूं ही नहीं कहा जाता है झीलों का शहर, जिंदगीभर याद रहेगा टूर