Jaipur Famus Toran Gate: राजस्थान की राजधानी जयपुर अपने ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों के लिए जैसे की हवा महल ,जयपुर किला, जंतर मंतर, बिड़ला मंदिर ऐसे ही कई अद्भुत संरचना के वजह से प्रसिद्ध मानी जाती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां अगर आप जयपुर जा कर नहीं गए तो आपका ट्रिप अधूरा माना जाएगा। यह जगह जयपुर के ‘तोरण द्वार’ हैं। 

जी हां, जयपुर के तोरण द्वार एक ऐसी जगह है, जहां अगर आप जयपुर गए और वहां की फोटो में यह फोटो शामिल न हो तो ट्रिप अधूरी सी लगती है। यह एक बेहद अद्भुत दरवाजा माना जाता है। इस द्वार में ना कोई दीवार है न ही कोई दरवाजा। यह अपनी अद्भुत संरचना के लिए फेमस है। यह जयपुर एयरपोर्ट के पास जवाहर सर्किल में स्थित है। इस द्वार को दूर से देखने पर सफेद खिड़की नुमा संरचना दिखाई देती है यह कुछ हद तक हवा महल के तरह दिखता है, लेकिन यह कोई महल नहीं है। 

तोरण द्वार का निर्माण

जयपुर के तोरण द्वार का उद्घाटन 15 मार्च 2024 को किया गया है। जहां अभी हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक देखने आ रहें और यहां सेल्फी और फोटो खिंचवा रहे हैं। यह मुख्य रूप से सेल्फी प्वाइंट या फोटोग्राफी के लिए फेमस है। 

क्यों बनाया गया तोरण द्वार

इसकी फोटो देख कर आप जरूर सोचेंगे होगें कि आखिर इसे बनाने की वजह क्या होगी, क्योंकि यह बिना दीवार वाला गेट किस काम का होगा। तो बता दें कि तोरण द्वार खासकर एयरपोर्ट से आने वाले पर्यटकों का स्वागत करने के मकसद से बनवाया गया है। इसे बनाने का खास वजह है। ऐसा कहा जाता है कि राजस्थान में जब शादियां होती हैं तब बारात लेकर दूल्हे का परिवार दुल्हन के घर जाता है, तो दुल्हन के घर में प्रवेश करने से पहले वह तोरण द्वार को छूता है। इसके बाद ही मेहमान घर में प्रवेश कर सकते हैं। इसलिए ऐसा माना जाता है कि जयपुर में आए पर्यटक मेहमान के समान होते हैं इसलिए उनके स्वागत में तोरण द्वार का निर्माण करवाया गया। यह जयपुर पर्यटकों का स्वागत का गेट माना जाता है। यहां जो कोई पर्यटक आता है, वह आते ही पहले इस आकर्षित स्थान पर अपना फोटो लेता हैं इसलिए इसे फोटोग्राफी के लिए महत्वपूर्ण जगह भी माना जाता है।