Jodhpur Tourist Places : राजस्थान का जोधपुर शहर पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हो चुका है। यहां पर कई ऐसे प्राचीन पर्यटन स्थल हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं। नीला शहर नाम से लोकप्रिय जोधपुर में राय का बाग पैलेस, जसवंत खड़ा, उम्मेद भवन पैलेस, मेहरानगढ़ किला देखने लायक किले हैं। यदि आप अभी तक जोधपुर नहीं घूमे हैं तो इस वीकेंड के खास मौके पर प्लान कर सकते हैं।
सूर्य नगरी जोधपुर
जोधपुर को सूर्य नगरी कहा जाता है, इस किले की सबसे ऊंची चोटी पर आप सनसेट पॉइंट भी देख सकते हैं। जोधपुर घूमने की सबसे खास बात यह है कि यहां पर पूरे साल मौसम चमकदार और धूप वाला होता है, इस वजह से इसका नाम सूर्य नगरी रखा गया। इसके अलावा यहां पर आप अगर ठंड के मौसम में आते हैं तो आपको ठंड का एहसास नहीं होगा।
इस तरह बनाए घूमने का प्लान
यदि आप जोधपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा है। नवंबर से मार्च तक यहां पर तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है। जोधपुर में आप इन जगहों पर घूम सकते हैं।
ब्लू सिटी में हेरिटेज वॉक
जोधपुर में हेरिटेज वॉक पर आप एक अनूठा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ताने-बाने से जुड़ी चीज देखने को मिलती है। स्थानीय बाजारों में लगने वाले छोटे-छोटे मेले व् मनमोहन सड़कों को देखकर आपका मन खुश हो जाएगा।
रणकपुर मंदिर
जोधपुर का रणकपुर मंदिर एक जैन मंदिर है। ऐसा बताया जाता है कि यह 600 साल पुराना मंदिर राजसी मंदिर वास्तुकला व् चमत्कार से निर्मित है। इस मंदिर में जोधपुर की सांस्कृतिक विरासत देखने को मिलती है। अगर आपने अभी तक इस प्राचीन मंदिर को नहीं देखा है तो जल्दी से अपना ट्रिप प्लान करें।
कुंभलगढ़ किला
जोधपुर का कुंभलगढ़ किला प्राचीन विरासत में से एक माना जाता है। इस किले के चारों तरफ पहाड़ी इलाके हैं। इसके किलें की दीवारों पर जटिल वास्तुकला को दर्शाया गया है जो देखने में काफ़ी आश्चर्यचकित करती है। मानसून के समय में इस किले का ऊपर का नजारा काफी अनूठा व दिलचस्प नजर आता है।