Kishangarh Dumping Yard :  राजस्थान अपनी धरोहर के लिए दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है। राजस्थान व जयपुर में कई ऐसे दिलचस्प महल और विरासत देखने को मिलती है जो लोगों का दिल जीत लेती हैं। इसी बीच राजस्थान का मिनी स्विट्ज़रलैंड किशनगढ़ अब दुनिया भर में फेमस हो चुका है बता दें कि इस मिनी स्विट्ज़रलैंड को मार्बल के पाउडर और वेस्ट मटेरियल से बनाया गया। आईए जानते हैं कि इस मीनी स्विट्जरलैंड की क्या खास बात है। 

मिनी स्विट्जरलैंड यानी डंपिंग यार्ड की खासियत 

राजस्थान के किशनगढ़ के डंपिंग यार्ड यानी मिनी स्विट्जरलैंड को बर्फ की चट्टानें, नीला पानी काफी खूबसूरत बनाता है। यहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। पर्यटकों को यहां पर शिमला और कुल्लू मनाली जैसा नजारा देखने को मिलता है। 300 बीघा जमीन पर बना हुआ ये डंपिंग यार्ड देखने में इतना सुंदर है कि लोग अपना वेडिंग फोटोशूट भी कराने आते हैं। 

आइसलैंड से मिलता जुलता है डंपिंग यार्ड 

किशनगढ़ डंपिंग यार्ड बिल्कुल आइसलैंड जैसा नजर आता है। यहां पर आपको बड़े-बड़े बर्फ के तीली देखने को मिलेंगे जो बिल्कुल आइसलैंड में जमे हुए पानी की तरह दिखते हैं। बता दें कि इस डंपिंग यार्ड को दुनिया भर में 'बर्फ की खान' के नाम से जाना जाता है। यदि आप भी किशनगढ़ के डंपिंग यार्ड में जाना चाहते हैं तो यह जयपुर से 100 किलोमीटर दूर है।