Rajasthan Tourism: राजस्थान में ऐतिहासिक स्मारकों की कमी नहीं है और इतिहास गवाह है कि जहां ऐतिहासिक स्मारकें होती हैं, वहां उनसे जुड़े कुछ किस्से भी होते हैं। कुछ किस्से जो बहुत ही खूबसूरत होते हैं, तो वहीं कुछ किस्से डरावने। आज के इस लेख में हम बात करेंगे राजस्थान के उन डरावनी जगहों के बारे में जहां पहले कभी हंसता खेलता संसार बसा करता था, लेकिन आज के समय में वे जगह बंजर खंडहर की भांति हो गए हैं। 

कुलधारा

कुलधारा राजस्थान के जैसलमेर से 18 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव है, जो 19वीं शताब्दी से सुनसान पड़ा हुआ है। बताया जाता है कि उस समय के एक मंत्री ने गांव के मुखिया की खूबसूरत बेटी से शादी करने की इच्छा जताई थी। लेकिन जब लड़की ने मना किया, तो उसने पूरे गांव को धमकाया कि वह गांव पर बहुत अधिक कर लागू करवा देगा।

अपनी बेटी की मर्यादा को बचाने के लिए गांव के मुखिया और बाकी लोग रातों-रात इस गांव को छोड़कर चले गए। इसके बाद से यह गांव कभी नहीं बस पाया और सुनसान पड़ा हुआ है। आज भी लोगों का मानना है कि इस गांव में कई आत्माओं को देखा जाता है। हालांकि, इन कथाओं में कितनी सच्चाई है, यह तो वहां जाकर ही पता चल सकता है।

बृजराज भवन

बृजराज भवन पैलेस आज के समय में एक बेहद खूबसूरत होटल है। बताया जाता है कि यहां एक अंग्रेज ऑफिसर की आत्मा रहती है। यहां के लोगों का मानना है कि भारतीय सेवा के सिपाहियों ने अंग्रेज ऑफिसर मेजर बर्टन को बड़े ही बेदर्दी से मार दिया था, जिसके बाद से उसकी आत्मा यहां भटकती रहती है।

यहां के सिक्योरिटी गार्ड्स का कहना है कि अगर वे रात में ड्यूटी के दौरान सो जाते हैं, तो मेजर बर्टन की आत्मा उन्हें थप्पड़ मारकर जगा देती है। हालांकि, पर्यटकों ने ऐसा कभी महसूस नहीं किया है।

राणा कुंभा पैलेस

राणा कुंभा का महल भारतीय इतिहास के सबसे बड़े जौहर के लिए जाना जाता है। बताया जाता है कि यह वही महल था, जहां अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के दौरान राजा रतन सिंह की पराजय की खबर मिलते ही महारानी पद्मिनी ने अपनी 700 दासियों के साथ जौहर कुंड में कूदकर अपने आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए अपनी आहुति दे दी थी। लोगों का मानना है कि आज भी उनकी आत्मा यहां भटकती है और अपने साम्राज्य की रक्षा के लिए मदद मांगती है।

भानगढ़

भानगढ़ का किला इतिहास के सबसे डरावने किलों में से एक है। राजस्थान के भानगढ़ में स्थित इस किले के बारे में बताया जाता है कि एक तांत्रिक राजकुमारी की खूबसूरती पर फिदा होकर उस पर तंत्र विद्या का उपयोग करके उसे वश में करने की कोशिश कर रहा था।

लेकिन राजकुमारी को यह पता चल गया और उसने तांत्रिक के तंत्र को उसी पर वापस भेज दिया। मरते-मरते तांत्रिक ने इस जगह को श्राप दिया कि यहां कोई नहीं रह पाएगा। आज भी सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले यहां जाना वर्जित है। लोगों का मानना है कि यहां आज भी आत्माओं की उपस्थिति महसूस की जा सकती है।

सुधाबय

यह राजस्थान के पुष्कर के नजदीक बसा एक बहुत ही छोटा सा शहर है, जहां वे लोग आते हैं जिनके ऊपर भूत-प्रेत का साया होता है। लोगों का मानना है कि यहां की झील में जो भी स्नान करता है, उसके ऊपर से भूत-प्रेत का साया हट जाता है। भारत के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपने ऊपर से भूत-प्रेत का साया भगाने के लिए यहां आते हैं। यहां हर साल भूत मेला भी लगता है। अगर आप भी हॉन्टेड जगहों को देखने के शौकीन हैं, तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Tourism: राजस्थान की ये इमारतें...जिसका नाम विश्व के ऐतिहासिक धरोहरों में है शामिल