New year 2025 Jaisalmer: नए वर्ष के अवसर पर राजस्थान के मशहूर पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। 2025 के स्वागत के लिए राजस्थान की स्वर्णनगरी दुल्हन सी सज चुकी है। देश-विदेश के विभिन्न कोनों से हजारों सैलानियां यहां पहुंच रहे है। यहां के सभी छोटे-बड़े होटल बुक हो चुके है। नए साल के खास मौके पर विभिन्न देशों और राज्यों से जैसलमेर पहुंच रहे है। जैसलमेर को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। होटलों से लेकर सभी पर्यटन स्थल लाइटों और अलग-अलग तरीकों से सजाया गया है।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तैयार है जैसलमेर
जैसलमेर के सभी होटल और रिसोर्ट रोशनियों की झालरों और झाड़-फानूस से जगमगाया हुआ है। न्यू ईयर के लिए विशालकाय मंच तैयार किए गए है। इन मंच पर राजस्थानी लोकगीत नृत्य व संगीत दिखाई जाएंगी। लोगों के लिए बॉलीवुड के गानों पर नाचने और मोज मस्ती के लिए डांस फ्लोर का इंतेजाम भी किया गया है। साल की अंतिम शाम ढलते ही धमाल मचाई जाएंगी।
सभी होटल हो गए प्री बुक
यहां आने वाले लोगों ने पहले से अपने नए साल के जश्न के लिए जैसलमेर के होटलों में पहले से बुकिंग करा रखी थी। इस समय स्वर्णनगरी पहुंचे सैलानियों के रूकने के लिए इंतजाम करना मुश्किल हो गया है। बता दें कि शहर के लगभग 250 होटलों व सम के 250 रिसोर्ट्स में ज्यादातर नो रूम और हाउसफुर के बोर्ड लगे हुए हैं।
इतना ही नहीं पेइंग गेस्ट हाउस समेत शहर के सभी डाक बंगलो, सर्किट हाउस व अन्य रेस्ट हाउस में कुछ ऐसा ही हाल है जहां तुरंत कोई रूप मिलने में लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। जिन लोगों ने पहले से अपने कमरे बुक करा रखे हैं, वे इस समय आकर यहां का मजा ले रहे है। जिन लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसल करा दी है केवल वहीं कमरे उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें:- 2025 New Year Celebration: नए साल का जश्न मनाने के गुलाबी नगरी में उमड़ रही है भीड़, जानें यहां सबसे हॉट डेस्टिनेशन