Jaipur-Delhi Highway: NHAI (नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) ने 18 जनवरी से जयपुर दिल्ली हाइवे के लिए नए टोल रेट जारी किए हैं। अब जयपुर से दिल्ली ओर दिल्ली से जयपुर आने जाने वाले लोगों को ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। यह हाइवे बहुत व्यस्त भी रहता है। कल रात 12 बजे से नई दरें लागू हो चुकी है। मानना है कि जयपुर दिल्ली हाइवे के अनुबंध का टाइम पीरियड समाप्त हो चुका है। 

अब कितना कटेगा टोल टैक्स

जयपुर दिल्ली हाइवे पर 3 टोल प्लाजा हैं- दौलतपुर, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल प्लाजा। इन तीनों प्लाजो पर टोल क्रमशः 70, 80 और 170 लगता था, लेकिन अब यह टोल बढ़कर 70 की जगह 75, 80 की जगह 90 और 170 की जगह 190 हो गया है। जिसके चलते तीनों प्लाजो को पार करने पर पहले से कुल 35 रुपए ज्यादा लगेंगे। 

किन कारणों से बढ़ा टोल टैक्स 

पूरे हाइवे पर 355 रुपए का कुल टॉल टैक्स देना पड़ेगा। इसका कारण है कि जयपुर से शाहजहां जाने के लिए 155 किलोमीटर के एक हाइवे का नवनिर्माण किया गया। इसका निर्माण कार्य अनुमान तिथि से 1 महीने पहले ही समाप्त हो गया। जिसके कारण टॉल टैक्स बढ़ाया गया। कुछ कारणों से यह टैक्स बढ़ाने की तिथि (18 दिसंबर) को आगे बढ़ाना पड़ा था। इसलिए अब 1 महीने पूरा होने पर यह टॉल टैक्स बढ़ाया गया। 

सूत्रों के हवाले से माना जा रहा है कि जयपुर दिल्ली हाइवे का नेशन हाइवे से अनुबंध 4 साल पहले समाप्त हो चुका है। हाइवे के रख रखाव और नए फ्लाईओवर को बनाने में जो खर्च आया है, उसकी वसूली के लिए भाई अब भी टॉल टैक्स वसूल कर रहा है।

यह भी पढ़ें - भारत में घुसा पाकिस्तानी जासूस: खुफिया एजेंसी के लिए कर रहा काम...भेजा जाएगा वापस, जानिए क्या है पूरा मामला