Holi Summer Vacation Special Trains: भारतीय रेलवे ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। अग्रिम होली के त्यौहार के लिए यात्रियों को स्पेशल ट्रेन सेवा दी जाएगी। होली की छुट्टियों में लोगों के घर आने जाने के लिए इन स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा। प्रदेश में कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपने शहर से दूर जाकर काम करते हैं और त्यौहार पर छुट्टी मिलने पर अपने घर आते हैं। रेलवे ने प्रदेश के इन सभी लोगों को स्पेशल ट्रेनें देने का फैसला किया है। गाड़ी संख्या 09007 वलसाड से खातीपुर के लिए चलेगी। यह एक साप्ताहिक ट्रेन होगी। यह स्पेशल ट्रेन सेवा यात्रियों को 6 मार्च से 27 मार्च तक दी जाएगी। इसी के साथ गाड़ी संख्या 09008 खातीपुर से वलसाड के लिए चलेगी। यह भी साप्ताहिक ट्रेन होगी। इस स्पेशल ट्रेन की सेवा यात्रियों को 7 मार्च से 28 मार्च तक दी जाएगी।

चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या 09007 वलसाड से खातीपुर एक साप्ताहिक ट्रेन होगी। जो 6 मार्च से 27 मार्च तक इन दोनों स्टेशनों के बीच दौड़ेगी। यह ट्रेन गुरुवार को वलसाड से दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन यानी शुक्रवार को सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर खातीपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008 खातीपुर से वलसाड तक साप्ताहिक यात्रियों को अपनी सुविधा देगी। यह ट्रेन 7 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन खातीपुर से शुक्रवार को रात 7 बजकर 5 मिनट पर चलेगी और शनिवार को दोपहर 12 बजे वलसाड स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी के साथ साथ दोनों स्टेशनों के बीच में ट्रेन उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर स्टेशन पर रुकेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल से खातीपुर के लिए चलेगी। यह एक त्रैसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन होगी, जो 3 मार्च से 29 मार्च तक हर सोमवार, बुधवार, और शनिवार को मुंबई सेंट्रल से 10 बजकर 20 मिनट पर चलकर खातीपुर पहुंचेगी ओर अगले दिन यह ट्रेन रात दोपहर 4 बजकर 40 मिनट पर खातीपुर पहुंचेगी। इसी के विपरीत गाड़ी संख्या 09002 खातीपुर से मुंबई सेंट्रल के लिए हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी। यह ट्रेन 3 मार्च से 30 मार्च तक यात्रियों को अपनी सुविधाएं प्रदान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन खातीपुर से रात 7 बजकर 5 मिनट पर चलकर अगले दिन 1 बजकर 30 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। 

यह भी पढ़ें - Holi festival 2025: राजस्थान में मनाई जाती है खून की होली, जानें प्रदेश की विभिन्न तरह की होली के बारे में

ये रेल सेवाएं रहेंगे प्रभावित

अजमेर मंडल के खारवा चांदा और बांगडगांव स्टेशनों के बीच ब्रिज क्रमांक 407 को 3 मार्च तक बंद किया गया है, क्योंकि इस ब्रिज पर RCC बॉक्स डाले जाएंगे। इसलिए गाड़ी संख्या 19735 जयपुर से मारवाड़ को जाने वाली गाड़ी जयपुर से चलकर केवल अजमेर तक ही संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19736, 3 मार्च को मारवाड़ जंक्शन से जयपुर के लिए चलेगी।