Rajasthan Dog Temple: राजस्थान में अनेक देवी-देवताओं के मंदिर हैं। इन मंदिरों को लेकर अलग-अलग कहानियां और मान्यताएं भी हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां किसी भगवान की नहीं बल्कि एक कुत्ते की पूजा होती है। यह मंदिर लोक देवता पीथा बाबा के कुत्ते को समर्पित है जिसने स्वामीभक्ति में अपनी जान दे दी। लोगों का मानना है कि यहां आकर भक्ति भाव से पूजा-पाठ करने से और अगरबत्ती जलाने से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। 

इस जगह स्थित है ये मंदिर 

यह अनोखा मंदिर जयपुर के सांभर से फूलेरा जाने वाली मार्ग पर स्थित है। मंदिर में रोजाना हजारों लोगों की भीड़ लगती है। बताया जाता है कि यह पीथा बाबा के पालतू कुत्ते का मंदिर है, जिसने स्वामी भक्ति में अपनी जान दे दी थी। प्रसिद्ध संत पीथा बाबा पूरे दिन भगवान की भक्ति में लीन रहते थे। उनके पास उनका एक वफादार कुता था, जो हमेशा उनके साथ रहता था। जब सांभर के लूटेरों ने बाबा की हत्या कर दी थी तब इस बात की सूचना सबसे पहले उनके कुत्ते ने ही घर पर दी थी। 

आकर्षण का केंद्र बना ये मंदिर 

यहां संत पीथा बाबा के साथ-साथ एक चबुतरे पर कुत्ते की भी बड़ी मूर्ति बनी हुई है। यहां दूर-दूर से लोग बाबा के दर्शन करने आते हैं। इस मंदिर का निर्माण भामाशाहों ने करवाया था। मान्यता है कि जो भी इंसान यहां भाव-भक्ती से इस मंदिर के चारों ओर परिक्रमा लगाता है और अगरबत्ती जलाता है तो उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है। लोगों का कहना है कि यहां आने के बाद कई लोगों की इच्छाएं पूरी हुई है। ऐसे में लोगों का विश्वास इस मंदिर पर बढ़ता जा रहा है और यह मंदिर अब भक्ति और आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- Khatu Shyam: अगर आप भी जा रहे हैं खाटू श्याम के दर्शन करने? तो वहां जाकर इन जगहों पर घूमना न भूलें