घूमने वाले शौकीन लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान के नाहरगढ़ जैविक उद्यान में टाइगर सफारी की शुरुआत बीते शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। इस जगह के खुलते ही पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस वन क्षेत्र में घूमने के बाद लोगों को काफी मजा आ रहा है। इस टाइगर रिजर्व में पहले ही दिन सैलानियों को काफी मजा आया। एक महीने पहले 7 अक्टूबर को सीएम भजनलाल शर्मा ने इसका उद्घाटन किया था। इस बायोलॉजिकल पार्क काफी रोमांचित दृश्य देखने को मिलेंगे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने किया था उद्घाटन
आज से करीब एक महीने पहले ही वन ऑफिसरों ने इसका उद्घाटन राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के द्वारा करवाया था। लेकिन उद्घाटन के बाद इसमें घूमने के लिए वाहन ही उपलब्ध नहीं हुए। ऐसे में पर्यटक इसका आनंद लेने में पूरी तरह से असमर्थ रहे थे। लेकिन इस मामले में जल्दी से कार्यवाही करते हुए वन मंत्री संजय शर्मा ने इसपर एक्शन लिया और वाहन उपलब्ध कराए।
अब यहां आने वाले पर्यटकों के लिए इसे ओपन कर दिया गया है और वाहन में बैठकर इसके मजे ले सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि नाहरगढ़ जैविक उद्यान में लायन सफारी भी संचालित हो रही है। ऐसे में यह प्रदेश का प्रथम जैविक उद्यान बन गया है, जहां एक नहीं बल्कि दो जैविक सफारी का आनंद पर्यटक ले सकेंगे।
घूमने के लिए देने होंगे 252 रुपए शुल्क
इस टाइगर सफारी में घूमने के लिए आपको किराया देना पड़ेगा। डीएफओ जगदीश गुप्ता ने इस सफारी को लेकर बताया है कि यहां 8 किलोमीटर लंबा सफारी बनाया गया है। पर्यटक गाड़ी में सवार होकर इसके मजे ले सकते हैं। इसमें घूमने के लिए उन्हें 252 का शुल्क देना पड़ेगा, जिसमें जैविक उद्यान का एंट्री पास 52 रुपए शामिल होगा।
साढ़े चार करोड़ की लागत से हुआ है तैयार
इस टाइगर सफारी को बनाने में साढ़े चार करोड़ रुपये का खर्च आया है। इसमें फेसिंग, गार्ड रूम के अलावा आउटर ट्रैक भी शामिल है। इसके अंदर कुल 7 वॉटर प्वाइंट् और 10 शेल्टर भी बनाए गए हैं। यहां आने के बाद पर्यटकों को खूब आनंद आने वाला है।