Rajasthan Tourism Department:  राजस्थान के जयपुर को विकास की ओर ले जाने में सरकार का एक और कदम सामने आया है। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राजस्थान पर्यटन विभाग की तरफ से भेजी गई 2 बड़ी योजनाओं पर मौहर लगाई है। इन परियोजनाएं में करीब 145 करोड़ रूपए लगाए जाएंगे। प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस मामले में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और कार्यों को तैजी से करने का भरोसा दिलाया था। 

जानें क्या है दो योजनाएं?

राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर प्रस्तावित योजनाओं के अंतर्गत राज्य के आमेल और नाहरगढ़ जिले में विकास करने के लिए करीब 49.31 करोड़ खर्च किए जाएंगे। वहीं जल महल क्षेत्र के लिए भी सरकार ने 96.61 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी है। कुल मिलाकर 145 करोड़ रूपए में जयपुर के नए स्वरूप की रूप रेखा तैयार की जा रही है। इससे यहां के पर्यटन को भी फायदा मिलेगा और लोगों को कई रोजगार के अवसर मिलेंगे।   

रोप वे के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी  

राजस्थान के पर्यटन विभाग ने प्रदेश के फेमस तीर्थ स्थल खाटू श्याम जी और पुष्कर कॉरिडोर के विकास के लिए भी केंद्र में प्रोजेक्ट रिपोर्ट भिजवा दी है। इस कॉरिडोर से नाहरगढ़-आमेर में भी विकास की गति को तेजी मिलेगी।

इसके लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में रोप-वे से जुड़ी सभी योजनाएं भेजी जा चुकी है। 
दीया कुमारी ने बताया कि केंद्र में कॉरिडोर के विकास के लिए भेंजी गई रिपोर्ट का जवाब भी जल्द मिलेगा और उमीद है कि आने वाले दिनों में राजस्थान के अन्य शहरों में भी विकास देखने को मिलेगा। 

कार्यकारी एजेंसी द्वारा पूरा किया जाएगा कार्य 

दीया कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं को पूरा करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कार्यकारी एजेंसी का गठन किया गया है, ताकि कार्यों को जल्द पूरा किया जा सके। इन कार्यों के पूरा होते ही प्रदेश के अन्य इलाकों के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है।