Ranthambore National Park: अरावली और विंध्याचल पहाड़ियों के संगम पर स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान का एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है। यह राष्ट्रीय उद्यान अपनी अद्वितीय जैव विविधता और बाघ संरक्षित परियोजना के लिए जाना जाता है। इसी कारण यह उद्यान पर्यटकों, वन्यजीव प्रेमियों और फोटोग्राफरों को अपनी ओर आकर्षित करता है। आईए इस नेशनल पार्क के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

इस नेशनल पार्क की क्या है खासियत?

रणथंभौर नेशनल पार्क भारत के सबसे बड़े नेशनल पार्क में शामिल है। इसके कोर और बफर क्षेत्र को मिलाकर इस उद्यान का क्षेत्रफल 1334 वर्ग किलोमीटर है। रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान T-16 जैसी बाघिन और T-19, T-24 जैसे बाघों के लिए जाना जाता है। आप यहां जीप सफारी और कैंटर सफारी का आनंद उठा सकते हैं। रणथंभौर किला इसी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आता है, जो यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल है।

300 से अधिक प्रजातियां मौजूद

वैसे तो रणथंभौर का मुख्य आकर्षण बाघ है, किंतु यहां आपको तेंदुए, सांभर, चीतल, नीलगाय, जंगली सूअर, स्लॉथ आदि भी देखने को मिल जाएंगे। इसके अतिरिक्त यहां पक्षियों की 300 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। रणथंभौर में मुख्य रूप से पाई जाने वाली वनस्पतियां शुष्क पर्णपाती हैं, जिनमें से कुछ धोक, पीपल, बरगद, खैर आदि हैं।

कैसे पहुंचे यह नेशनल पार्क?

रणथंभौर नेशनल पार्क पहुंचा बहुत ही आसान है। आप बड़े ही आराम से यहां पहुंच सकते हैं। यहां का निकटतम शहर सवाई माधोपुर है, जो जयपुर, दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों से सड़क और रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। अगर निकटतम हवाई अड्डे की बात की जाए, तो जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सवाई माधोपुर से 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह भारत के प्रमुख एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है।

यहां घूमने का सबसे सही समय

रणथंभौर नेशनल पार्क साल भर खुला नहीं रहता। मानसून के समय इस पार्क को बंद कर दिया जाता है, जिसकी अवधि जुलाई से सितंबर तक होती है। यह पार्क सर्दियों में अक्टूबर से फरवरी और गर्मियों में मार्च से जून तक खुला रहता है। वैसे तो सबसे उपयुक्त समय सर्दियों का है, किंतु आपको गर्मी के मौसम में भी तालाबों के निकट बाघ देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- National Parks of Rajasthan: रेगिस्तानी राज्य होने के बावजूद...राजस्थान 5 बड़े नेशनल पार्कों का है गढ़, सभी एक से बढ़कर एक