Maha Kumbh Rajasthan Special train: महाकुंभ में संगम में स्नान करना हिंदू परंपराओं में से एक है। मान्यता है इसमें स्नान करने से व्यक्ति के लिए गए सारे पाप नाश नष्ट हो जाते है और उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। महाकुंभ का मेला 12 साल में केवल एक बार प्रयागराज में आयोजित होता है। इसके लिए करोड़ों श्रद्धालु दूर-दूर से यहां आते है। यहां आकर लोग गंगा स्नान करते है पूजा-पाठ और साधु-संतों का आशीर्वाद लेने पहुंचते है। देश के कई हिस्सों से लोग आकर कुंभ के मेले में शामिल होते है।

ऐसे में रेलवे यातायात पर भारी प्रभाव पड़ता है। रेलवे लोगो के लिए ज्यादा किफायती और सुविधाजनक साबित होती है इसलिए लाखों लोग ट्रेन के माध्यम से प्रयागराज जाते हैं। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की इतनी बुरी हालत होती है कि जनरल और स्लीपर कोच में खड़े होने के लिए जगह नहीं मिल पाती है। इससे बचने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेने चलाने का ऐलान किया गया है। इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा और वे आराम से प्रयागराज जा सकेंगे। बता दें कि महाकुंभ का मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में लगेगा। 

बाड़मेर से चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन 

प्रयागराज कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए और यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान के बाड़मेर जिले से जोधपुर के मार्ग पर स्थित बरौनी से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी जिससे लोगों को जाने में किसी प्रकार की तकलीफ का सामना ना करना पड़े। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन नंबर 0481119 जनवरी को शाम 5.30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान करेंगी और रात करीब 9.20 बजे  जोधपुर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन तीसरे दिन प्राय: 9 बजे बरौनी पहुंच जाएंगी।