Unique Elephant Village : घूमना किसको नहीं पसंद है कुछ लोग हिल स्टेशन पर जाना पसंद करते हैं । तो कुछ समुद्री तटों पर या ऐतिहासिक जगहों पर जाना पसंद करते है। ऐसे में घूमने के लिए कई सारे जगह मशहूर है। राजस्थान का हाथी गांव भी घूमने के लिहाज से काफी चर्चा में है। हाथी गांव आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक का पसंदीदा पर्यटक स्थल बन चुका है। जयपुर अपने किले,महलों के अलावा इन दोनों हाथी गांव को लेकर भी चर्चाओं में है। जयपुर के आमेर में हाथी गांव स्थित है। यह भारत का पहला ऐसा जगह है जहां एक स्थान पर 65 हाथी रहते हैं। यहां आने वाले पर्यटक हाथियों की सवारी जरूर करते हैं। इस हाथी गांव में अब तक कई मशहूर सेलिब्रिटीज पहुंच चुके हैं। यहां आने वाले पर्यटक हाथियों के साथ अपना समय भी व्यतीत कर सकते हैं। यह गांव 140 बीघा में फैला हुआ है।

350 सालों से हाथियों के सेवा में लगा परिवार 

इस गांव में एक परिवार ऐसा भी है जो 350 सालों से हाथियों की सेवा करते आ रहा है।हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान का परिवार हाथियों की सेवा में लगा हुआ है। हाथियों की सेवा लगातार उनकी पांचवीं पीढ़ी कर रही है।

हाथी गांव के हाथियों का वीआईपी ट्रीटमेंट

हाथियों को नहलाने के लिए दो तालाब बनाए गए हैं। इन हाथियों के लिए मक्का,बाजरा, गन्ना केले और मौसमी फलों को मिलाकर भोजन तैयार किया जाता है। इनकी देखभाल के लिए एक मेडिकल टीम भी रहती है। एक दिन में हाथियों के ऊपर लगभग 4000 रुपए का खर्च आता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर बॉलीवुड अभिनेता तक पहुंचे

इस गांव की लोकप्रियता इतनी है कि यहां कई मशहूर लोग पहुंच चुके हैं। क्रिकेटर यूसुफ पठान, बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल, अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्विंटन और रिकी पोंटिंग जैसी नामचीन हस्ती यहां पहुंच चुकी है। हाथियों को देखने के लिए भारतीय नागरिक सिल्क ₹50 है तो वही विदेशी पर्यटकों की 300 रुपए है। एलिफेंट राइडिंग का शुक्ल 1500 रुपए है।

ये भी पढ़ें....Kota Visit: अपनी कोटा की यात्रा को बनाइए और भी यादगार, कहां घूमें से लेकर कहां ठहरे तक यहां जानिए सब कुछ