Jaipur Public Transport: राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी जयपुर में नए रूट पर मिनी बस चलेंगी। राजस्थान के परिवहन विभाग ने यह बड़ा फैसला लिया है। लगभग 19 साल बाद ऐसा हो रहा है कि गोनेर रोड से सीकर 17 नंबर रोड के रूट नंबर 35 को RTO ने फिर से खोला है। जयपुर में यातायात की समस्याओं के देखते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। 

लॉटरी से मिलेंगे परमिट

मिनी बसों के परमिट बांटने के लिए लॉटरी सिस्टम को अपनाया जाएगा। राजेंद्र सिंह शेखावत (RTO जयपुर प्रथम) कहते हैं कि इस लॉटरी प्रक्रिया की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और आने वाले परमिट को भी ऐसे ही लॉटरी सिस्टम से बांटा जाएगा। लेकिन वह चालकों और संचालकों ने केवल 20 परमिट जारी करने पर विरोध किया है। उनका कहना है कि यह रूट ज्यादा बिजी रहता है, इसलिए ज्यादा परमिट बांटे जाने चाहिए थे। 

परमिट लेने के लिए 111 आवेदन आए 

इस रूट का परमिट लेने के लिए केवल 20 परमिट ही बांटे जाने तय हुए थे। लेकिन अब तक 111 आवेदन आ चुके हैं। जिनमें से केवल 38 परमिट ही पात्रता को पूर्ण करते हैं। साथ ही लॉटरी के जरिए केवल 19 लोगों को ही परमिट दिए जाएंगे। जिसमें 15 अनारक्षित, 2-2 SC और ST वर्ग के लिए लॉटरी निकली। लेकिन SC वर्ग में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। जिसके कारण उस आरक्षण को 1 साल के लिए टाल दिया गया।

यह भी पढ़ें - PM Awas Yojana New Update: राजस्थान में खुद का घर होने का सपना होगा पूरा, जानें क्या हैं नई गाइडलाइन ?

बस ऑपरेटरों ने किया विरोध

बस ऑपरेटरों ने भी परमिट जारी करने को लेकर प्रशासन से कईं सवाल पूछे हैं। उनका कहना है कि लॉटरी में केवल 10 साल पुराने मॉडल कंडीशन वाहनों को ही रखा गया है। इसके विपरीत विभाग ने 15 साल तक के पुराने वाहनों को लॉटरी में रखने की परमिशन दी थी। साथ ही उन वाहनों को परमिट दिए जा रहे हैं, जिनके पास पहले से परमिट है। हमारी समस्याओं को सुनने के लिए प्रशासन से कोई आगे ही नहीं आ रहा।