01 Nov 2024
राजस्थान की खूबसूरती को दर्शाती ये बॉलीवुड फिल्में, आज ही देखें
डोर (Dor) इस फ़िल्म को जोधपुर के ज़्यादातर जगहों पर शूट किया गया हैं जैसे मेहरानगढ़ किले, उम्मेदनगर गढ़, पोखरण पैलेस, और जैसलमेर के सेठरावर गांव
जोधा अकबर (Jodha Akbar) ऐतिहासिक प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म का बड़ा हिस्सा राजस्थान के महलों और किलों में फिल्माया गया है। फिल्म में आमेर का किला और जयपुर के कई अन्य स्थल दिखाए गए हैं।
पीके (PK) आमिर खान की इस हिट फिल्म के शुरुआती दृश्यों को राजस्थान के कई जगहों में, जैसे मांडवा, जयपुर, और चुरू में शूट किया गया हैं। यहां की संस्कृति को फिल्म में खूबसूरती से दिखाया गया है।
शुद्ध देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance ) जयपुर में शूट हुई इस फिल्म में यहां की गलियों, बाजारों, और ऐतिहासिक इमारतों का उपयोग कर राजस्थानी संस्कृति को दिखाया गया हैं
हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam) इस रोमांटिक फिल्म के कुछ हिस्सा राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर के महलों में शूट किये गए हैं। फिल्म में राजस्थानी परंपराओं और रंगों का खूबसूरत को दिखाया गया है।
पद्मावत (Padmaavat) संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित, यह फिल्म राजस्थान के मेवाड़ के ऐतिहासिक प्यार और बलिदान की कहानी है। इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती की प्रेम कथा को दर्शाया गया है, जिसमें राजस्थान के किलों और महलों की भव्यता देखने को मिलती है।
बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) सलमान खान की इस फिल्म का कुछ हिस्सा राजस्थान के कई जगहों में फिल्माया गया है। इसमें मंदावा और अन्य गांवों को दिखाते हुए राजस्थान की सुंदरता को दर्शाया गया है।