OTT पर राजस्थान के सुंदरता दर्शाती हुए कुछ वेब सीरीज आइए जानते हैं इनके बारे में

02 Nov 2024

OTT पर राजस्थान के सुंदरता दर्शाती हुए कुछ वेब सीरीज आइए जानते हैं इनके बारे में

ताज महल 1989
(Taj Mahal 1989) यह नेटफ्लिक्स की सीरीज 1989 की प्रेम कहानियों पर आधारित है। इसका एक भाग राजस्थान में शूट किया गया है जिसमें उस समय की राजस्थानी संस्कृति और समाज को दिखाया गया हैं

टेस्ट केस (The Test Case)
 एक महिला सैनिक की संघर्ष की कहानी पर आधारित इस वेब सीरीज का कुछ हिस्सा जैसलमेर के रेगिस्तानी क्षेत्रों में फिल्माया गया है। राजस्थान के बीहड़ इलाके सेना की ट्रेनिंग और संघर्ष के दृश्यों को दिखाया गया हैं

बंदिश बैंडिट्स (Bandish Bandits) यह म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा जोधपुर में शूट की गए हैं, इसकी कहानी दो विपरीत संगीत शैलियों के प्रेमियों के इर्द-गिर्द घूमती है।इसे जोधपुर में शूट किया गया हैं

दिल्ली क्राइम सीजन 2 (Delhi Crime Season 2) इस क्राइम थ्रिलर के दूसरे सीजन का कुछ हिस्सा जयपुर और राजस्थान में फिल्माया गया है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में इसकी शुटिंग हुए हैं

मेड इन हैवन (Made in Heaven)
 इस सीरीज का एक एपिसोड राजस्थान के आलीशान महलों में शूट किया गया है, जिसमें उदयपुर के खूबसूरत महल और झीलें शामिल हैं।

रंगबाज (Rangbaaz)
 यह सीरीज अपराध और राजनीति पर आधारित है, जिसका कुछ हिस्सा राजस्थान में शूट किया गया है। इस शो में राजस्थानी शहरों के स्थानीय दृश्य और वास्तुकला देखने को मिलते हैं।