राजस्थान का इतिहास, शौर्य गाथाएं, वीरता, बलिदान की अमर कहानी

27 Oct 2024

राजस्थान का इतिहास, शौर्य गाथाएं, वीरता, बलिदान की अमर कहानी

प्राचीन राजवंश – राजस्थान में गुर्जर-प्रतिहार, चहमान, सिसोदिया और राठौड़ जैसे पराक्रमी राजवंशों का शासन रहा है।

महाराणा प्रताप – महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी में अकबर की सेना से वीरता से मुकाबला किया और मेवाड़ की स्वतंत्रता के लिए जीवनभर संघर्ष किया।

चित्तौड़गढ़ का जौहर – चित्तौड़गढ़ में रानी पद्मिनी और अन्य रानियों ने जौहर कर वीरता का परिचय दिया।

हम्मीर देव – रणथंभौर के राजा हम्मीर देव ने आक्रमणकारियों के विरुद्ध साहसपूर्वक संघर्ष किया।

अमर राणा सांगा – राणा सांगा ने विदेशी आक्रमणकारियों से युद्ध किया और मेवाड़ की शान बढ़ाई।

जोधपुर और राठौड़ शौर्य – जोधपुर के राठौड़ राजाओं ने अपने साहस और सैन्य शक्ति से मरुधरा की रक्षा की।

गाथाओं में जीवित परंपराएं – राजस्थान की वीरता की ये कहानियाँ आज भी यहाँ की लोककथाओं और परंपराओं में जीवित हैं।