राजस्थान के 6 अरबपति, जिनके पास इतनी बेशुमार दौलत, थक जाएंगे गिनते-गिनते

28 Oct 2024

राजस्थान के 6 अरबपति, जिनके पास इतनी बेशुमार दौलत, थक जाएंगे गिनते-गिनते

लक्ष्मी निवास मित्तल (सादुलपुर) लक्ष्मी निवास मित्तल ArcelorMittal कंपनी के चेयरमैन हैं, जो इस्पात उत्पादन के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 1.33 लाख करोड़ रुपये है।

आनंद पीरामल (बागर) 2012 में आनंद पीरामल ने Piramal eSwasthya नाम की एक हेल्थकेयर कंपनी शुरू की। उन्हें Young Business Leader का अवॉर्ड भी मिला है। इनकी कुल संपत्ति लगभग 450 करोड़ रुपये है। वे मुकेश अंबानी के दामाद भी हैं।

हरि सिंह रंका (भीलवाड़ा) हरि सिंह रंका, भीलवाड़ा स्थित Modern Group के फ़ाउंडर और चेयरमैन हैं, जो कपड़े बनाने के उद्योग में जाना जाता है।

राजकुमार पद्मनाभ सिंह (जयपुर) जयपुर के राजघराने से संबंध रखने वाले पद्मनाभ सिंह को पोलो खेलना और यात्रा करना बहुत पसंद है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपये है।

कुमार मंगलम बिड़ला आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष, कुमार मंगलम बिड़ला का साम्राज्य विभिन्न क्षेत्रों में फैला हुआ है, जैसे कि सीमेंट, धातु, वस्त्र, और वित्त। उनका व्यवसाय वैश्विक स्तर पर पहचान रखता है।

रघुनंदन सारस्वत इनका नाम भारतीय रियल एस्टेट और निर्माण उद्योग में जाना जाता है। इनकी कंपनियों ने राजस्थान में कई बड़े प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है।