27 Oct 2024
राजस्थान का ये चूड़ी बाजार दुनिया भर में मशहूर, जानें ख़ासियतें
राजस्थान का धौलपुर बाजार चूड़ियों के लिए खासा मशहूर है और इसे लोग "चूड़ी बाजार" के नाम से भी जानते हैं।
यह बाजार राजस्थान की पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित है और करीब 35 साल पुराना है।
इस बाजार में लाख, कांच, मेटल, पीतल और सीप जैसे कई अलग-अलग मटेरियल की चूड़ियां मिलती हैं।
महिलाओं और लड़कियों की पसंद को ध्यान में रखकर यहां कई तरह की चूड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन मिलता है।
धौलपुर बाजार में चूड़ियों की कीमतें काफी किफायती हैं, जहां 20 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये तक की चूड़ियां उपलब्ध हैं।
यहां आपको सस्ती और महंगी दोनों प्रकार की चूड़ियों का अच्छा विकल्प आसानी से मिल जाता है।
यह बाजार चूड़ियों की खरीदारी के लिए एक लोकप्रिय स्थान है, जहां लोग जमकर शॉपिंग करते हैं।