आखिर क्यों इतनी प्रसिद्ध हैं जयपुर और राजस्थान की मोजड़ी बाजार?

29 Oct 2024

आखिर क्यों इतनी प्रसिद्ध हैं जयपुर और राजस्थान की मोजड़ी बाजार?

बापू बाजार, जयपुर यहां लेदर और बिना लेदर दोनों तरह की मोजड़ियां मिलती हैं, जिनकी कीमत 250 रुपये से 4,000 रुपये तक होती है।

मोची मार्केट, भीलवाड़ा 55 साल पुरानी इस मार्केट में खासतौर पर वेडिंग मोजड़ियां मिलती हैं। इनकी मांग राजस्थान के बाहर के राज्यों में भी है।

निंबी खुर्द जूती उद्योग, डीडवाना यहां की मोजड़ियां शुद्ध चमड़े से बनती हैं और लंबे समय तक चलती हैं। इनकी कीमत 1,000 रुपये से शुरू होती है।

मदारी गेट, अजमेर इस बाजार में जोधपुरी जूतियों की कई किस्में मिलती हैं। यह मार्केट सुबह 10 बजे से खुलता है।

त्रिपोलिया बाजार, जयपुर शादियों की खरीदारी के लिए प्रसिद्ध इस बाजार में देश-विदेश से लोग मोजड़ियां खरीदने आते हैं।

जोधपुरी मोजड़ी इनकी लोकप्रियता इतनी है कि बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन से लेकर सचिन तेंदुलकर तक इसे पहन चुके हैं।