rajasthanone Logo
Rajasthan Holi Celebration: राजस्थान के उदयपुर जिले के धारता गांव में बेटियों के जन्म और उन्हें बचाने की खुशी में होली मनाई जाती है। उदयपुर के छोटे से गांव में यह परंपरा सालों से चली आ रही है। वहीं पहली होली के अगले दिन पूरा गांव मिलकर बेटियों का ढूंढ़ोत्सव मनाता है।

Rajasthan Holi Celebration: होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार होता है। इस दिन आपसी मतभेद मिटाकर लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैंऔर मुंह मीठा करवाते हैं। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि राजस्थान के उदयपुर जिले के एक छोटे से गांव में इतनी खूबसूरत परंपरा है, जिसे देख और जान आपको बेहद प्रसन्नता होगी। जहां आज के जमाने में भी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान की जरूरत है। वहीं उदयपुर जिले का यह छोटा सा गांव धारता बेटियों के पैदा होने पर होली में हर साल ढूंढ़ोत्सव मनाता है। आइए जानते हैं इस खास होली परंपरा के बारे में-

कब मनाई जाती है ढूंढ़ोत्सव होली

बता दें कि ढूंढ़ोत्सव परंपरा के तहत होली के अगले दिन मनाई जाती है यह दिन पूरे साल में जन्मी बेटियों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन सारा गांव ढोल-नगाड़ों के साथ जिनके घर बेटियां जन्मी होती है उनके घर पहुंचता है और बेटियों के जन्म की खुशी मनाता है। इसके बाद जिनके घर बेटी जन्मी होती है वह गांव वालों को गुड़ या मिठाई से मुंह मीठा करवाते हैं।

ये भी पढ़ें:  राजस्थान में मनाई जाती है खून की होली, जानें प्रदेश की विभिन्न तरह की होली के बारे में

कहां मनाई जाती है ढूंढ़ोत्सव होली

उदयपुर से तकरीबन 55 किलोमीटर दूर धारता गांव में यह अनोखी परंपरा मनाई जाती है। सालों से चली आ रही यह खास परंपरा को गांव वाले बेहद उत्साह और खुशी के साथ मनाते हैं। होली के बाद मनाए जाने वाली इस गांव की अनोखी परंपरा बेटियों के लिए होती है। बता दें कि इस परंपरा के अनुसार ढूंढ़ोत्सव के मौके पर जहां एक और पूरा गांव सामूहिक रूप से ढोल नगाड़े के साथ पहले उनके घर पहुंचते हैं जिनके घर बेटी का जन्म हुआ होता है।

 बेटियों की लंबी उम्र की करते हैं दुआ

जहां एक और पूरे गांव में बेटी के पैदा होने पर खुशी का माहौल होता है। वहीं इस दिन उस घर में भी एक विशेष उत्सव का माहौल रहता है। इस परंपरा को निभाते हुए जिस बेटी की पहली होली होती है, उसे उसके रिश्तेदार गोद में लेकर बैठते हैं, इसके बाद सभी बेटी की लंबी उम्र की प्रार्थना करते हैं।

5379487