rajasthanone Logo
Culture of Rajasthan: राजस्थान के खानपान से लेकर पहनावा तक हर चीज में शाही झलक दिखती है, चलिए आज बात करते हैं राजस्थान के शाही पोशाक का एक अभिन्न अंग मोजड़ी जूतियां के बारे में।

Rajasthan Culture: जब भी कभी स्टाइल और फैशन की बात आती है, तो वहां पर जूते और चप्पलों का जिक्र जरूर होता है, क्योंकि जूते और चप्पल ऐसे फैशन एलिमेंट्स हैं, जो किसी के भी ड्रेसिंग सेंस को अपीलिंग बना सकते हैं। यही वजह है कि आज के युवाओं में महंगे से महंगे जूते पहनने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। लेकिन हम यहां आधुनिक जूतों की बात नहीं करेंगे।

इस लेख में हम राजस्थान के पारंपरिक मोजड़ी जूतों के बारे में बात करेंगे। आइए जानते हैं क्यों हैं ये इतने खास।
राजस्थानी मोजड़ी जूते और जूतियां अपने आप में ही एक स्टाइल आइकॉन है। यह न सिर्फ देखने में राजाओं-महाराजाओं की वाइब देती हैं, बल्कि पहनने में भी उतनी ही आरामदायक होती हैं। मोजड़ी जूतियों के भी कई प्रकार होते हैं, जो निम्नलिखित हैं।

रेगुलर मोजड़ी

सामान्य दिनों में पहनने के लिए ऐसी मोजड़ी जूतियों का इस्तेमाल किया जाता है। आप इन मोजड़ियों को एथनिक वेयर के साथ ऑफिस जाने के लिए स्टाइल कर सकते हैं। यह देखने में बहुत ही एलिगेंट लुक देती हैं।

वेडिंग स्पेशल मोजड़ी

वेडिंग स्पेशल मोजड़ी जूतियां खास तौर पर शादी-विवाह, सांस्कृतिक समारोह और पर्व-त्योहारों के लिए सबसे बेस्ट फुटवियर होती हैं, जिन्हें आप प्रॉपर इंडियन आउटफिट के साथ बड़े ही आसानी से स्टाइल कर सकते हैं। इन पर हैंड वर्क किया गया होता है और धागों तथा नगों से इन्हें सजाया जाता है।

लेदर मोजड़ी

जयपुर में लेदर की मोजड़ी भी मिलती है, जो खास तौर पर ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए बहुत ही परफेक्ट होती है। ऑफिस वेयर में आप इसे आसानी से स्टाइल कर सकते हैं। यह आपको बहुत ही नीट और क्लीन लुक देती है।

रूमाली मोजड़ी

रूमाली मोजड़ी उसे कहते हैं, जिसे आप फोल्ड कर सकते हैं। इन्हें आप कितना भी फोल्ड कर लें, यह फटती या टूटती नहीं है। जब आप इसे अनफोल्ड करेंगे, तो यह वापस अपने शेप में आ जाती है। इनकी एक खास बात यह है कि इन्हें पैक करना आसान होता है और यह टिकाऊ भी होती हैं।

ढोलमा

जयपुर में आपको पुरुषों के लिए भी मोजड़ी मिल जाएगी। पुरुषों की मोजड़ी की एक वैरायटी ढोलमा होती है, जो पीछे से खुली होती है और यह आपको बिल्कुल शाही लुक देती है। खासतौर पर कुर्ते पर पहनने के लिए यह एक परफेक्ट फुटवियर है, जिसे आप किसी भी एथनिक वेयर के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Culture of Rajasthan: राजस्थान की 5 फेमस कठपुतलियां, जो कथावाचन के अंदाज को दर्शाती है, जानें इसकी खासियत

5379487