rajasthanone Logo
Mahashivratri celebration: सिरोही समाज के आराध्य सारणेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर चार प्रहर की आरती होगी और मंदिर परिसर में एलईडी स्क्रीन और ड्रोन से फोटोग्राफी भी की जाएगी।

Sarneshwar Mahadev Temple: देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। राजस्थान के सिरोही में इस महाशिवरात्रि पर सिरोही के आराध्य सारणेश्वर महादेव मंदिर को खूब सजाया जा रहा है। साथ ही मंदिर में आज के दिन चार प्रहार की पूजा भी होगी। इस खास दिन के लिए मंदिर में अलग ही तरह की सजावट और लाइटिंग की जा रही है। इसके अलावा मंदिर का एलईडी से लाइव प्रसारण भी होगा और ड्रोन द्वारा मंदिर और मंदिर परिसर की फोटोग्राफी भी की जाएगी। 

भीड़ को लेकर भी सिरोही परिवारों की ओर से पूरे इंतजाम किए जा चुके हैं। सिरोही परिवार का कहना है कि महाशिवरात्रि पर सारणेश्वर मंदिर में बहुत भीड़ हो जाती है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के देखते हुए इस व्यवस्था में कईं विशेष सुधार भी किए गए हैं। 

मंदिर में लगी है पीतल की रेलिंग

सिरोही राजपरिवार का कहना है कि सारणेश्वर महादेव मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए, इस बार पुरुष और महिलाओं की अलग अलग कतार बनवाई गईं हैं। साथ ही कतार को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए स्टील की रेलिंग भी लगाई गई। जिससे महिलाओं और पुरुषों को आवाजाही में कोई परेशानी न हो। दर्शन करने आने वालों के लिए रात को देवासी समाज के भजनों का कार्यक्रम भी रखा गया है और यह कार्यक्रम पूरी रात चलेगा। 

मंदिर में मिलेंगी विशेष सुविधाएं

मंदिर का लाइव प्रश्न करने के लिए 3 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गईं हैं। पुरुषों, महिलाओं और देवासी समाज के भजनों के कार्यक्रम के लिए यह स्क्रीन लगाई गईं हैं। इस पूरे कार्यक्रम का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी होगा। 

इस बार मंदिर में दान करने के लिए UPI का इस्तेमाल किया जाएगा। अगर आप दान करने की इच्छा रखते हैं तो, आप UPI के जरिए दान कर सकते हैं। इससे दानपात्र तक आने जाने की जरूरत नहीं होगी।

साथ ही इस बार पूरे मंदिर परिसर का रंग रोगन किया गया है। जिसके कारण मंदिर की सजावट खुलकर चमकेगी। साथ ही महिलाओं की बैठक यानी नवदुर्गा मंदिर में भी मार्बल लगाया गया है। सारणेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा होगी। सुबह 3 बजे, सुबह 6 बजे, दोपहर 2 बजे और रात 12 बजे विशेष पूजा की जाएगी। साथ ही आज हाट बाजार भी लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें - Mahashivratri 2025: राजस्थान का वो अनूठा शिव मंदिर, जहां 7 दिन तक चलता है महाशिवरात्रि का उत्सव, जानें इससे जुड़ी मान्यता

5379487