rajasthanone Logo
Jaipur Kali Temple: जयपुर शहर अपने ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के लिए काफी मशहूर है, यहां एक से बढ़कर एक धार्मिक मान्यताओं वाले मंदिर भी मौजूद हैं। इसी शहर में एक ऐसा मंदिर है, जिसके बारे में मान्यता है कि यहां की भभूत लगाने से पशुओं की स्वास्थ्य समस्याएं दूर हो जाती हैं।

Jaipur Kali Temple: जयपुर अपने ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के लिए काफी मशहूर है, यहां एक से बढ़कर एक धार्मिक मान्यताओं वाले मंदिर भी मौजूद हैं। इन्हीं मंदिरों के कारण इस शहर में कभी भी पर्यटकों की कमी नहीं रहती। इसी शहर में एक ऐसा मंदिर है, जिसके बारे में मान्यता है कि यहां की भभूत लगाने से पशुओं की स्वास्थ्य समस्याएं दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं। 

काली मां के भभूत में अपार शक्ति

भारत में मंदिरों का इतिहास बहुत पुराना रहा है। सिंधु घाटी सभ्यता की स्थापना से ही हिंदू धर्म और मंदिरों का इतिहास जुड़ा हुआ है। जहां मंदिर होते हैं, वहां मान्यताओं का होना आम बात है। हर मंदिर से जुड़ी अपनी कुछ कहानियां और मान्यताएं होती हैं। जयपुर के इस मंदिर से भी ऐसी ही मान्यताएं जुड़ी हुई हैं।

नवरात्र के समय लगती है भारी भीड़

जयपुर के इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह एक चमत्कारी मंदिर है। इस मंदिर में काली मां की एक विकराल मूर्ति स्थापित है। यहां की भभूत में इतनी शक्ति होती है कि अगर इसे सात बार घुमाकर पशुओं को लगा दिया जाए, तो वे पशु बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं।

नवरात्र के समय और हर शनिवार को यहां भक्तों की भारी भीड़ लग जाती है। कोटा, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर आदि जगहों से भक्त अपनी मुरादें मांगने आते हैं और यहां से चमत्कारी भभूत ले जाते हैं। यहां के लोगों के अनुसार, जो भी व्यक्ति अपने पशुओं के लिए यहां से भभूत लेकर गया है, उसके पशु फिर कभी किसी बीमारी से पीड़ित नहीं हुए और न ही उनका असमय निधन हुआ।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Tourism: माउंट आबू आकर यह नहीं देखा तो क्या देखा? इस मौसम में रोमांचक रहता है नजारा

5379487