rajasthanone Logo
Mount Abu Summer Festival 2025: राजस्थान के माउंट आबू में सालाना लगने वाले समर फेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष 10 मई से किया जाएगा। इस मेले के तहत तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यहां की अस्थि विसर्जन की परंपरा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

Mount Abu Summer Festival 2025: गर्मियों की छुट्टियां पड़ने वाली है और ऐसे में यदि आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस समय राजस्थान का माउंट आबू सैलानियों के लिए बेस्ट जगह हैं। यहां वैशाख माह की बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर समर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता हैं। इस दिन माउंट आबू में राज्य के गरासिया आदिवासी समुदाय के लोग इकट्ठा होते है और तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान समाज के लोग अस्थि विसर्जन की अनोखी प्राचीन परंपरा भी निभाई जाती है। 

बुजुर्गों की अस्थियों का किया जाता है विसर्जन 

अस्थि विसर्जन की परंपरा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। मेले में समाज के लोगों द्वारा बुजुर्गों की अस्थियां विसर्जित की जाती है। इसके बाद पारंपरिक तरीके से लोकगीत व लोकनृत्य से उत्सव की शुरुआत की जाती है। माउंट आबू की नक्की झील के किनारे हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता है।

ये भी पढ़ें:- Khejarli Village: जब एक पेड़ को‌ बचाने के लिए बिश्नोई समाज के 363 लोगों ने‌ दिया था बलिदान, जानिए क्यों है यह वृक्ष खास

यह झील भी गंगा और पुष्कर जैसी ही पवित्र स्थान मानी जाती है। पूरे सालभर समाज के लोक अपने परिजनों की अस्थियों को संभालकर रखते हैं इस दिन बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर विधि विधान से झील में विसर्जन करते हैं। यह तीन दिवसीय मेला इस साल 10 मई से 12 मई तक आयोजित किया जाएगा। 

दुल्हन छीनने की अनूठी परंपरा 

इस मेले के दौरान गरासिया ट्राइब के लोगों द्वारा दुल्हन छीनने की अनूठी परंपरा की जाती है। मेले में समुदाय के लोग अपनी मनपसंद से शादी करते है। सज धज कर लड़के लड़कियां अपनी पसंद से जीवनसाथी का चयन करते हैं। यदि किसी को कोई पसंद आ जाता है तो वे एक साथ भाग जाते हैं और एक दूसरे के घर पर खबर पहुंचा देते है। जिसके बाद दोनों परिवारों की मर्जी से शादी करवाई जाती है। 

मेले में कैसे पहुंचे? 

यदि आप इस मेले में शामिल होना चाहते हैं तो आप फ्लाइट या सड़क मार्ग के माध्यम से उदयपुर पहुंच जाएं यहां से माउंट आबू कुल 185 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं ट्रेन से आप आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं यहां से 28 किमी की दूरी पर ही मेले का आयोजन किया जाता है।

5379487