Rajasthan Community Tradition: राजस्थान जिसे अपनी अनोखी परंपराओं से जाना जाता है, दुनिया भर में राजस्थान अपनी अजीबों गरीब परंपराओं से प्रसिद्ध है। यहां की परंपराओं की वजह से ही ज्यादा लोग राजस्थान के भ्रमण करने आते है। ये परंपराएं ही यहां की संस्कृति का हिस्सा है, इन्ही सांस्कृतिक परंपराओं की वजह से राजस्थान की पहचान हैं।
माली समाज की परंपरा
राजस्थान के पाली शहर के सगरवंशी माली समाज की एक ऐसी अनोखी परंपरा जो अन्य परंपराओं से अलग है, क्योकि इस परंपरा में इस समाज के पुरूषों द्वारा अर्धनग्न मूसल गैर के अश्लील प्रदर्शन किया जाता है। जिसको देखने के लिए भीड़ इक्कठी हो जाती हैं। इस अश्लील प्रदर्शन को देखने वालों में सबसे ज्यादा संख्या औरतों की होती हैं। इस परंपरा में सगरवंशी माली समाज की अर्धनग्न गैर, मूसल यात्रा निकाली जाती हैं।
नृतकों करते है मदिरा का सेवन
इस परंपरा में लोग नाचते हुए गैर आकरीया चौराहे पर पहुचते है, इसके साथ ही मदिरा का सेवन करने के बाद मूसल दिखाकर अश्लील हरकतें करते हैं। इसी के दौरान ही नाचते गाते नृतकों द्वारा अपने रिश्तेदारों, पड़ौसियों से पैसे मांगते हैं। जिसपर वो मूसल से लोगों को मारते है, जिससे बचने के लिए लोग दूर भागते है।
गैर जूलूस में महिलाएं
इस परंपरा की सबसे आश्चर्य की बात ये है कि इस परंपरा को देखने के लिए पुरुषों से ज्यादा महिलाएं देखने के लिए आती हैं। गैर जूलूस के साथ हजारों लोगों की भीड़ चलती हैं। इस गैर जूलूस को निकालते वक्त आकरीया से गुजरने वाले सभी रास्ते बंद हो जाता हैं।
इसे भी पढ़े:- राजस्थान की अनोखी परंपरा…जिसमें मरते दम तक सुहागिन पहनती है सफेद चूड़ियां, जानें क्या है इसके पीछे का कारण