rajasthanone Logo
Dayan Pratha: राजस्थान के दक्षिणी इलाको में एक ऐसी प्रथा हो, जिसमें महिलाओं को डायन घोषित करके निर्वस्त्र किया जाता हैं।  

Dayan Pratha: राजस्थान जो अपनी अनोखी परंपराओं और रीति रिवाजों को लेकर जाना जाता है, लेकिन कुछ ऐसी परंपराएं जो समाज में एक कलंक है। इन कुप्रथा के नाम पर आज भी महिलाओं के स्वाभिमान की धज्जियां उड़ाई जाती हैं। 

क्या है डायन प्रथा?

राजस्थान में एक ऐसी कुप्रथा है, जिसमें महिलाओं पर डायन होने को आरोप लगाकर उनके कपड़े उतारकर, उन्हे निर्वस्त्र किया जाता हैं। इसके बाद उस महिला को पत्थर से मार मार कर गांव से निकाला जाता हैं, ये कुप्रथा आज भी राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्रों में मौजुद है। इस कुप्रथा में समाज द्वारा एक बेगुनाह स्त्री को असहनीत यातनाएं दी जाती हैं।

डायन माने जानें के कारण?

राजस्थान मे इस तरह की कुप्रथाएं ज्यादातर भील और मीणा जातियों के गांवो में देखी व सुनी जाती है, इसका मुख्य कारण ये होता है कि ये समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में आज के समाज से पीछे है। जिसके कारण इस कुप्रथा से प्रभावित क्षेत्रों में अगर किसी की बच्चे की मौत हो जाती है या गाय दूध ना दे, तो इसका जिम्मेदार महिलाओं को ठहराकर डायन घोषित कर दिया जाता हैं। 

डायन घोषित किए जाने की साजिश

इस कुप्रथा के पीछे एक साजिश छुपी हुई होती है, जिसमें किसी विशेष महिला को निशाना बनाया जाता है। खासकर किसी विधवा महिला को उसकी जमीन और सम्पति हड़पने के लिए निशाना बनाया जाता है, जिसमें इसमें पूरा समुदाय उस महिला के विरूद होकर साजिश रचने वाले का साथ देती हैं।

डायन प्रथा की प्रताड़ना

इस डायन कुप्रथा में महिला को डायन बताकर घर से निकाल दिया जाता है, इसके साथ ही इस महिला को निर्वस्त्र कर उसके बाल काटे जाते हैं और उसका यौन अत्याचार किया जाता है। साथ ही साथ मुंह में मल मूत्र डालकर गांव से बाहर निकाला जाता हैं।

डायन के खिलाफ कानून 

जब इस कुप्रथा के बारे में प्रशासन को लगा, तो उन्होने इस डायन प्रथा के खिलाफ राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2015 और राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण नियम 2016 कानून बनाया गया था, जिसमें महिला को डायन घोषित कर बदनाम और प्रताड़ित करने वाले पर एक से पांच साल तक  कारावास के साथ 50 हजार रुपए का जुर्माना का प्रावधान हैं।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Culture: राजस्थान का टूटिया परंपरा...जिसमें फेरे वाली रात पुरूषों की भी भूमिका निभाती है महिलाएं

5379487