Rajasthan Tradition: राजस्थान में कई ऐसी परंपरा है, जिसको सुनकर लोग चकित हो जाते है। इन परंपराओ की वजह से राजस्थान को रंगीला राजस्थान के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां हर क्षेत्र के अपने अलग अनोखे रीति-रिवाज हैं। जहां एक तरफ पैर दबाकर स्वागत करना राजस्थान की संस्कृति का हिस्सा है, वहीं दूसरी और एक ऐसी परंपरा है जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा, तो आइए इस अनोखी परंपरा के बारें में जानते हैं।
रबारी समाज अनोखी परंपरा
राजस्थान के पाली जिले का सांडेराव गांव जहां रबारी समाज के लोग निवास करते है, इस समाज के लोगों की एक अनोखी परंपरा है। यहां की एक ऐसी परंपरा जिसमें बड़े बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक सभी के द्वारा किसी का सत्कार करने के लिए हाथ चूमा जाता है।
इसको सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा या हंसी आ रही होगी क्योंकि विदेशों में तो ये सब सामान्य बात है, लेकिन राजस्थान में जहां एक तरफ महिलाएं अपना जो अपने बड़ो के सामने नही आती घूंघट पहने रखती है। वहीं दूसरी तरफ पाली के इस रबारी समाज के लोगों के द्वारा चाहे महिला हो या पुरुष आपस में स्वागत करने के लिए एक- दूसरों का हाथ चूमते है।
सांडेराव गांव में शादी का पहनावा
पाली में कई तरह के समुदाय के लोग निवास करते है, इन समुदायों की अनोखी परंपरा और रीति-रिवाजों के कारण पाली को जाना जाता है। पाली के रबारी समाज के लोगों का अपना अनोखा पारंपरिक पहनावा है, जिसमें महिलाओं द्वारा शादी के समय ऊपर से पूरे हाथ में सफेद चूड़ियां पहनी जाती है। जिसको यहां की महिलाएं हमेशा पहने रखती है, इसके साथ ही नथ भी पहने रखती है। इस को पहने रखना उनके लिए सिंदूर और मंगलसूत्र की बराबर है।
इसे भी पढे़:- जैसलमेर का अनोखा रिवाज…नवविवाहित जोड़े की पहली पूजा श्मशान घाट में, जानें सदियों पुरानी परंपरा का रहस्य